दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने सभी राजकीय सर्वोदय विद्यालयों में एकेडमिक ईयर 2021-22 में इंट्री लेवल क्लासेस –नर्सरी, केजी और कक्षा 1 में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू किये जाने की तारीख और जरूरी गाइडलाइन्स जारी कर दी है. बता दें कि निदेशालय द्वारा जारी की गई दिल्ली गवर्नमेंट एडमिशन दिशा-निर्देश 2021 के मुताबिक एप्लीकेशन प्रोसेस 28 जून को शुरू हो जाएगा. इसी के साथ सभी इंट्री लेवल क्लासेस में अवेलेबल सीटों की संख्या भी सभी राजकीय सर्वोदय विद्यालयों के गेट या बाहर प्रदर्शित की जाएंगी.


कैसे करें आवेदन?


गाइडलाइन्स के मुताबिक नर्सरी, केजी और कक्षा 1 में एडमिशन के लिए ऑफलाइन मोड में आवेदन जमा कराने होंगे. आवेदन फर्म अभिभावकों को अपने वार्ड के एडमिशन के लिए अपने क्षेत्र के नजदीकी राजकीय सर्वोदय विद्यालय में जाकर लेना होगा. गौरतलब है कि अभिभावक आवेदन फॉर्म स्कूल से 28 जून से लेकर 12 जुलाई 2021 तक सभी वर्किंग-डे में प्राप्त कर सकेंगे. बता दें कि निदेशालय ने एक कॉमन दिल्ली गवर्नमेंट इंट्री क्लासेस एजमिशन 2021 एप्लीकेशन फॉर्म भी जारी किया है. इस फॉर्म को अभिभावक ऑफिशियल वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.


पैरेंट्स को अपने वार्ड का आवेदन फॉर्म को सही से भरकर मांगे गए डॉक्यूमेंट्स के साथ 12 जुलाई तक सम्बन्धित स्कूल में जमा करना होगा. निदेशालय के निर्देशों के मुताबिक पैरेंट्स फॉर्म भरने में किसी भी तरह की सहायता के लिए सम्पर्क कर पाएंगे.


आवेदन फॉर्म की लिस्ट 14 जुलाई को जारी की जाएगी


निदेशालय की गाइडलाइन्स के मुताबिक सभी स्कूलों में प्राप्त एप्लीकेशन फॉर्म की लिस्ट 14 जुलाई को जारी की जाएगी. फॉर्म  किसी भी तरह की गलती होने पर सम्बन्धित पैरेंट्स को 16 जुलाई तक करेक्शन करना होगा.


20 जुलाई को निकाला जाएगा ड्रॉ


बता दें कि राजकीय सर्वोदय विद्यालयों में इंट्री लेवल क्लासेस में एडमिशन के लिए प्राप्त आवेदनों का लकी ड्रॉ पैरेंट्स या अभिभावकों की उपस्थिति में 20 जुलाई 2021 को सुबह 11 बजे या दोपहर 3 बजे किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


CBSE Board Results 2021 Helpdesk: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट तैयार करने के लिए शुरू की हेल्प डेस्क, स्कूलों की करेगी मदद 


Entrance Test 2021: JEE, NEET, CLAT और NEST के टेस्ट होंगे या नहीं, अगर होंगे तो कब? पढ़ें पूरी डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI