Nursery Admission 2024 Benefits For EWS Category: दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. वे माता-पिता जो अपने बच्चे का प्रवेश कराना चाहते हैं, वे ऑनलाइन फॉर्म लेकर आवेदन कर सकते हैं. दिल्ली नर्सरी एडमिशन में ईडब्ल्यूएस यानी इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन को कुछ खास रियायतें मिलती हैं. इनमें रिजर्वेशन से लेकर दूसरी सुविधाएं शामिल हैं. जानते हैं कि इस ग्रुप के लिए क्या नियम हैं, कैसे ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं और कौन इसके अंतर्गत आते हैं.


क्या सुविधाएं मिलती हैं


ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 25 परसेंट रिजर्वेशन मिलता है. यानी किसी भी स्कूल में कुल जितने एडमिशन होंगे उनमें से 25 सेंट इस कैटेगरी के स्टूडेंट्स होने चाहिए. इन्हें एडमिशन के बाद भी बहुत सी सुविधाएं मिलती हैं जैसे फ्री किताबें, स्कूल यूनिफॉर्म, राइटिंग मैटीरियल वगैरह. इनसे किसी प्रकार की ट्यूशन फीस भी नहीं ली जाती है.


यहां होती है जांच


जो ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट आप जमा करते हैं उसे edistrict.delhigovt.nic.in विभाग द्वारा जांचा जाता है. जो डीजी कैटेगरी के अंतर्गत एडमिशन पाते हैं उनसे इनकम सर्टिफिकेट नहीं मांगा जाता. ये रिजर्वेशन ईडब्ल्यूएस डीजी और सीडब्ल्यूएसएन कैटेगरी के लिए है.


कौन है पात्र


इस कैटेगरी में वे स्टूडेंट्स आते हैं जिनकी फैमिली इनकम साल के दस लाख से कम हो. जो कैंडिडेट्स बीपीएल, आय या फूड सिक्योरिटी कार्ड (जोकि फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट द्वारा इश्यू किया गया हो) जमा कर देते हैं उनसे ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट नहीं मांगा जाएगा. इन कैंडिडेट्स को डिस्टेंस के आधार पर स्कूल एडमिशन के लिए मना नहीं कर सकते.


किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत, कब तक होता है वैलिड


ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको जिन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी वे इस प्रकार हैं – आधार कार्ड, आईडी प्रूफ, पैन कार्ड, बीपीएल कार्ड, कास्ट सर्टिफिकेट, इनकम सर्टिफिकेट, सेल्फ डिक्लयरेशन फॉर्म, लैंड/प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट्स, रेजिडेंशियल प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो. कार्ड इश्यू होने के बाद एक साल तक वैलिड रहता है.


यह भी पढ़ें: SSC के 26 हजार पदों के लिए शुरू हुए आवेदन 


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI