Delhi Nursery Admission 2024 Age Limit: दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए आवेदन कुछ ही दिनों में शुरू हो जाएंगे. दिल्ली के स्कूल 20 नवंबर तक एडमिशन क्राइटेरिया यानी वे बिंदु जिनके आधार पर वे अपने यहां एडमिशन देंगे, वेबसाइट पर अपलोड कर देंगे. माता-पिता या अभिभावक इन्हें चेक करने के बाद 23 नवंबर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. दिल्ली नर्सरी एडमिशन से जुड़े बहुत से सवाल अक्सर कैंडिडेट्स के दिमाग में आते हैं और उनमें से एक मुख्य बिंदु है कि किस क्लास के लिए बच्चे की उम्र क्या होनी चाहिए. आज इसी बारे में बात करते हैं.


एज लिमिट क्या होनी चाहिए


नर्सरी एडमिशन के माध्यम से प्री स्कूल, प्री प्राइमरी यानी केजी और क्लास वन के लिए कैंडिडेट्स का एडमिशन होते है. इन सभी के लिए एज लिमिट अलग-अलग तय की गई है. आयु की गणना 31 मार्च से की जाएगी.



  • नर्सरी क्लास में एडमिशन लेने के लिए बच्चे की उम्र 4 साल से कम होनी चाहिए.

  • प्री प्राइमरी में एडमिशन लेने के लिए 5 साल से कम उम्र के बच्चे एलिजिबल हैं.

  • क्लास वन में एडमिशन के लिए 6 साल तक के बच्चों के लिए आवेदन किया जा सकता है.


इसके अलावा न दें कोई फीस


किसी भी स्कूल में अपने बच्चे का एडमिशन करवाना चाहते हों, आपको 25 रुपये के अलावा कोई शुल्क नहीं देना है. ये पैसे फॉर्म के लिए हैं और इस राशि की कोई वापसी नहीं होगी. स्कूल से प्रॉस्पेक्ट्स लेना या न लेना आपकी च्वॉइस पर निर्भर करता है. कोई स्कूल इसके लिए आपको बाध्य नहीं कर सकता और न ही आपको पैसे खर्च करके किसी स्कूल का प्रॉस्पेक्ट्स लेने की जरूरत है. अगर आप ऐसा चाहते हों तो कर सकते हैं लेकिन ये अनिवार्य नहीं है.


इस वेबसाइट से पाएं अपडेट


दिल्ली नर्सरी एडमिशन से संबंधित कोई भी अपडेट पाने या किसी भी विषय में डिटेल जानने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट समय-समय पर विजिट करते रहें. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता ये है - edudel.nic.in


यह भी पढ़ें: इस राज्य में इंटर पास के लिए निकली 11 हजार पद पर भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI