दिल्ली के लाखों अभिभावकों के लिए राहत की खबर है अब राजधानी के निजी स्कूल मनमाने तरीके से फीस नहीं बढ़ा सकेंगे दिल्ली सरकार ने निजी स्कूलों की फीस बढ़ोतरी को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली एजुकेशन बिल (फीस तय करने और नियमन) अधिनियम 2025 को लागू कर दिया है इस कानून की अधिसूचना उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली बजट  में जारी कर दी है.

Continues below advertisement

क्यों जरूरी था नया कानून

दिल्ली में लंबे समय से निजी स्कूलों की फीस बढ़ोतरी को लेकर अभिभावक परेशान थे कई स्कूल हर साल बिना किसी ठोस कारण के फीस बढ़ा देते थे इससे मध्यम और निम्न आय वर्ग के परिवारों पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा था इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने यह नया कानून बनाया है.

Continues below advertisement

शिकायत के लिए 15 प्रतिशत अभिभावकों की सहमति जरूरी

नए कानून के तहत फीस बढ़ोतरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए कम से कम 15 प्रतिशत अभिभावकों की सहमति जरूरी होगी यानी अगर किसी स्कूल की फीस बढ़ोतरी गलत लगती है, तो माता-पिता मिलकर औपचारिक रूप से शिकायत कर सकेंगे सरकार का कहना है कि इससे बेवजह की शिकायतों पर रोक लगेगी और असली मामलों पर ध्यान दिया जा सकेगा.

1700 से ज्यादा निजी स्कूल आएंगे दायरे में

इस अधिनियम के तहत दिल्ली के 1700 से ज्यादा निजी स्कूलों को शामिल किया गया है इसका मतलब है कि अब लगभग सभी बड़े और छोटे निजी स्कूलों को फीस से जुड़ी नियमावली का पालन करना होगा और मनमर्जी से फैसला नहीं ले सकेंगे.

फीस निगरानी के लिए तीन स्तर की व्यवस्था

  • सरकार ने फीस की निगरानी के लिए तीन स्तर की व्यवस्था बनाई है
  • पहले स्तर पर स्कूल में फीस रेगुलेशन कमेटी होगी
  • दूसरे स्तर पर जिला स्तर की फीस अपील कमेटी होगी
  • तीसरे और अंतिम स्तर पर संशोधन समिति होगी, जो जरूरत पड़ने पर फैसलों में बदलाव कर सकेगी.

शिक्षा मंत्री आशीष सूद का बयान

दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने इस कानून को ऐतिहासिक कदम बताया ह उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग अब कानून में बताए गए सभी नियमों और प्रक्रियाओं को लागू करना शुरू करेगा इसमें स्कूलों की फीस प्रस्तावों की जांच, मंजूरी, रिपोर्टिंग और निगरानी शामिल है.

शिक्षा व्यापार नहीं, अधिकार है

आशीष सूद ने कहा कि शिक्षा कोई व्यापार नहीं बल्कि हर बच्चे का अधिकार है सरकार का लक्ष्य है कि दिल्ली के हर बच्चे को पारदर्शिता, ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले.

अभिभावकों से सरकार की अपील

सरकार ने अभिभावकों और संरक्षकों से अपील की है कि वे इस नए कानून का समर्थन करें और पारदर्शिता बनाए रखने में सहयोग दें इससे शिक्षा व्यवस्था में जनता का भरोसा और मजबूत होगा इस कानून के लागू होने से अभिभावकों को फीस से जुड़ी बार-बार आने वाली समस्याओं से राहत मिलेगीअब वे बिना डर के अपनी बात रख सकेंगे और उनकी शिकायतों पर सुनवाई होगी.

स्कूलों की जवाबदेही होगी तय

नए कानून के तहत स्कूलों को अपनी फीस संरचना, खर्च और वित्तीय जरूरतों को साफ-साफ बताना होगा बिना उचित कारण फीस बढ़ाने पर कार्रवाई की जा सकेगी इससे स्कूलों की जवाबदेही तय होगी.

यह भी पढ़ें - कैसे करें बोर्ड एग्जाम की प्रिपरेशन? यहां जानें बढ़िया मार्क्स लाने का आसान फार्मूला


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI