Delhi Forest Guard Admit Card 2021: दिल्ली फॉरेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट ने हाल ही में फॉरेस्ट गार्ड के पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. पिछले महीने इन भर्तियों के लिए विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया था. हजारों कैंडिडेट्स ने इन पदों के लिए नामांकन किया है. फॉरेस्ट गार्ड के पद के लिए आवेदन करने वाले छात्र 18 फरवरी 2021 से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इन भर्तियों की परीक्षा और एडमिट कार्ड की तारीखों पर एक नजर डाल लेते हैं.


फॉरेस्ट गार्ड पदों के लिए परीक्षा की तारीख


फॉरेस्ट गार्ड के 211 पदों के लिए भर्ती परीक्षाओं का आयोजन 1 मार्च 2021 से शुरू होकर 7 मार्च 2021 तक किया जाएगा. इन पदों पर आवेदन करने वाले छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड कर अपना परीक्षा केंद्र व उससे संबंधित ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. परीक्षा में किन नियमों का पालन किया जाएगा इससे संबंधित दिशा-निर्देश भी एडमिट कार्ड पर दिए होते हैं.


ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड


फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको दिल्ली सरकार के फॉरेस्ट विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://forest.delhigovt.nic.in/ पर जाना होगा. आप यहां अपना रजिस्ट्रेशन या नामांकन संख्या समेत जरूरी जानकारियां दर्ज कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इससे संबंधित ज्यादा जानकारी आपको वेबसाइट पर मिल जाएगी.


इन बातों का रखें ध्यान


एडमिट कार्ड डाउनलोड करके आप अपना परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख व समय जान पाएंगे. एडमिट कार्ड पर परीक्षा के दौरान पालन करने वाले दिशा-निर्देश दिए होते हैं. परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले अपना आधार कार्ड, एडमिट कार्ड जरूर ले जाएं. इसके अलावा आप पासपोर्ट साइज फोटो भी ले जाना ना भूलें. तय समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचना जरूरी होता है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI