NTA May Release CUET PG 2024 Answer Key Tomorrow: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कल यानी 4 अप्रैल 2024 दिन गुरुवार को कॉमन एंट्रेंस टेस्ट पीजी की आंसर-की रिलीज कर सकती है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की सीयूईटी पीजी परीक्षा दी हो, वे रिलीज होने के बाद आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें सीयूईटी पीजी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – pgcuet.samarth.ac.in. इस वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. आगे के प्रोसेस की जानकारी भी आपको यहीं से मिलेगी.


फाइनल आंसर-की बाद में आएगी


एनटीए कल जो आंसर-की जारी कर सकता है, वो प्रोविजनल होगी यानी इस पर आपत्ति की जा सकती है. कैंडिडेट्स रिलीज होने के बाद इसे चेक करें, डाउनलोड करें और अगर उन्हें कोई जवाब गलत लगता है तो उस पर आपत्ति भी कर सकते हैं. ऑब्जेक्शन करने के लिए आपको प्रति सवाल 200 रुपये के हिसाब से शुल्क देना होगा.


ऑब्जेक्शन पर होगा विचार


इन आपत्तियों पर विचार करने के बाद और अगर कोई आपत्ति सही पायी जाती है तो उसे बदलने के बाद एनटीए फिर से आंसर-की रिलीज करेगी. ये फाइनल आंसर-की होगी जिसके आधार पर कैंडिडेट अपना स्कोर कैलकुलेट कर सकते हैं.


ऐसे चेक करें आंसर-की



  • रिलीज होने के बाद आंसर-की चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी pgcuet.samarth.ac.in पर.

  • यहां CUET PG 2024 Answer Key नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको सीयूईटी पीजी की आंसर-की दिख जाएगी.

  • इसे चेक करें, डाउनलोड करें और जरूरी लगे तो प्रिंट भी निकाल लें.

  • इसके बाद अगर आपको किसी सवाल का जवाब गलत लगता है तो यहीं से आपत्ति भी कर सकते हैं.

  • इसकी सटीक तारीख आदि के बार में जल्द ही जानकारी दी जाएगी.


इन डेट्स पर हुए थे एग्जाम


बता दें कि सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन 11 मार्च से 18 मार्च 2024 के बीच किया गया था. पेपर तीन शिफ्टों में आयोजित किए गए थे. पहली शिफ्ट हुई थी सुबह 9 से 10.45 बजे तक की, दूसरी शिफ्ट थी दोपहर में 12.45 से 2.30 बजे तक की और तीसरी शिफ्ट थी शाम 4.30 से 6.15 बजे तक की. पेपर सीबीटी मेड में आयोजित हुआ था. अब आंसर-की और फिर नतीजों के जारी होने की बारी है.


यह भी पढ़ें: CBSE बोर्ड परीक्षा खत्म, कब तक आ सकते हैं नतीजे, पिछले सालों में कब हुए थे जारी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI