12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के संबंध में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक'की अध्यक्षता में राज्य के शिक्षा मंत्रियों और शिक्षा सचिवों के साथ केंद्र की बैठक हुई थी. इस हाईलेवल मीटिंग के बाद, पोखरियाल ने राज्यों को 12वीं की बोर्ड परीक्षा के आयोजन को लेकर अपने लिखित सुझाव 25 मई 2021 तक भजने के लिए कहा था.  


गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के लिए राज्यों के समक्ष दो ऑप्शन रखे थे. या तो केवल प्रमुख विषयों की परीक्षा आयोजित की जाए या परीक्षा पैटर्न को ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों में बदला जाए. वहीं केंद्र सरकार ने एक तीसरा विकल्प भी प्रस्तावित किया है जिससे राज्यों को मौजूदा स्थिति में परीक्षा आयोजित करने की अनुमति मिल सके. बता दें कि 1 जून तक 12वीं कक्षा की परीक्षाओं की फाइनल तारीख की घोषणा किए जाने की पूरी उम्मीद है.


आइए जानते हैं किन राज्यों ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए शेड्यूल संशोधित किया


उत्तर प्रदेश - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कोविड -19 महामारी के प्रकोप को देखते हुए कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया है. अब  कक्षा 10 के छात्रों का मूल्यांकन इंटरनल असेसमेंट और प्री-बोर्ड परिणामों के आधार पर किया जाना है, वहीं स्थिति सामान्य होने पर कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा जुलाई के महीने में होने की उम्मीद है. अंतिम कार्यक्रम की घोषणा अभी बाकी है.


राजस्थान - माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने अभी तक कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं पर कोई फैसला नहीं लिया है. वहीं अन्य राज्यों के विपरीत, राजस्थान सरकार ने अभी तक कक्षा 10 की परीक्षा पर भी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है. हालांकि जून तक अंतिम फैसला लेने की संभावना जताई जा रही है.


मध्य प्रदेश- मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) भी जून के पहले सप्ताह में एमपी बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा पर अंतिम फैसला लेगा. राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने 23 मई को उच्च स्तरीय बैठक में भाग लेने के बाद एक ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है. MPBSE कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा  का शेड्यूल स्टूडेंट्स के स्वास्थ्य और सुरक्षा दोनों को ध्यान में रखते हुए जारी किया जाएगा.


छत्तीसगढ़- गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) भारत में बढ़ते कोरोनावायरस मामलों के बीच 12वीं कक्षा का एग्जाम शेड्यूल जारी करने वाला पहला राज्य बन गया है. यहां बोर्ड ने ओपन बुक मोड में परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की है. बोर्ड के द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक, छात्र घर बैठे ही कक्षा 12 की परीक्षा दे सकेंगे. स्टूडेंट्स को 1 जून से 5 जून तक चयनित विषयों के लिए संबंधित केंद्रों से प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. प्रश्न पत्र प्राप्त होने के बाद छात्रों के पांच दिनों के भीतर अपनी उत्तर पुस्तिकाएं स्कूल में जमा करनी होंगी.


महाराष्ट्र - महाराष्ट्र में भी 12वीं की परीक्षा के आयोजन को लेकर अंतिम फैसला इस सप्ताह में ले लिया जाएगा. स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने इस संबंध में कहा था कि रविवार को उच्च स्तरीय बैठक के बाद कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं पर निर्णय एक सप्ताह में लिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा था कि बोर्ड मौजूदा महामारी की स्थिति के कारण महाराष्ट्र एचएससी परीक्षा के लिए "नॉन एग्जाम रूट" के विकल्प का पता लगा सकता है.


पंजाब- पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा कि कठिन समय में छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए और इस संबंध में हर संभव कदम उठाया जाना चाहिए. मंत्री ने केवल तीन वैकल्पिक विषयों की परीक्षा आयोजित करने का सुझाव दिया है.


हरियाणा- हरियाणा राज्य 15 जून से 20 जून के बीच बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू करने के लिए तैयार है. राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने रविवार को केंद्र और राज्यों के प्रतिनिधियों के के साथ हुई बैठक के बाद यह बात कही. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए, पाल ने कहा, "रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल के नेतृत्व में, राज्य और केंद्रशासित प्रदेश के शिक्षा मंत्रियों, सचिवों और बोर्ड अध्यक्षों के साथ एक बैठक हुई, और बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन को लेकर  सभी से सुझाव मांगे गए. मंत्री ने कहा कि, “हम चाहते हैं कि परीक्षा शुरू होने से 20 दिन पहले डेट शीट जारी की जाए. हमने पहले 1 जून से बारहवीं कक्षा की परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण इसे स्थगित कर दिया गया. अब हमने केंद्रीय मंत्री को सूचित कर दिया है कि हम 15 जून से 20 जून के बीच परीक्षा शुरू कर सकते हैं."


ये भी पढ़ें


PSEB 12th Board Exam 2021: पंजाब बोर्ड का सिर्फ 3 प्रमुख विषयों के Exam कराने पर विचार


NEET 2021 परीक्षा पर जल्द फैसला आने की उम्मीद, स्टूडेंट्स कर रहे अक्टूबर तक Exam स्थगित करने की मांग


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI