Chandigarh Schools and Coaching Reopening: चंडीगढ़ प्रशासन ने कहा कि जिल में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल अभिभावकों की सहमति से 19 जुलाई से शुरू हो जाएंगे. ऑनलाइन क्लासेज जारी रहेंगे.
इसके साथ ही सशर्त कोचिंग संस्थानों भी 19 जुलाई से खोले जा सकेंगे. इसके लिए सभी पात्र छात्र और स्टाफ कोरोना की कम से कम एक डोज लगवा चुके हों. इतना हीं नहीं, सिनेमा हॉल और स्पा पचास फीसदी की क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे.
चंडीगढ़ के अलावा देश के कई हिस्सों में स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला लिया गया है. पुदुचेरी की सरकार ने मेडिकल और पारामेडिकल कोर्सेज के लिए क्लासेज को खोलने का फैसला किया है. केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना के मामले में कमी आने के बाद ये फैसला किया गया है.
बिहार में 12 जुलाई 2021 यानी आज से राज्य के शैक्षणिक संस्थान खुल गए हैं. इस दौरान राज्य के 11वीं और 12वीं के स्कूल, सभी डिग्री कॉलेज, सभी सरकारी और प्राइवेट यूनिवर्सिटी और टेक्निकल इंस्टीट्यूट कुछ छात्र संख्या की 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खोले गए हैं.
महाराष्ट्र सरकार ने उन क्षेत्रों में स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है जहां पिछले महीने में कोई कोरोना संक्रमण का पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. स्कूलों को कक्षा 8 से 12 के छात्रों के लिए 15 जुलाई से ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करने की अनुमति दी गई है.
हरियाणा सरकार ने 9 जुलाई को घोषणा की थी कि स्कूल 16 जुलाई से कक्षा 9 से 12 तक सोशल डिस्टेंसिंग के साथ फिर से खुलेंगे. अगर स्थिति सामान्य रही तो अन्य कक्षाओं के लिए स्कूल फिर से खोल दिए जाएंगे.
यूपी सरकार ने प्रशासनिक कार्य जारी रखने के लिए शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को फिर से खोल दिए हैं. वहीं, छात्रों को अभी भी अगले आदेश तक स्कूल आने की इजाजत नहीं दी गई है. फिलहाल राज्य में ऑनलाइन क्लासेज ही जारी हैं.
सरकार ने कहा- कोरोना की तीसरी लहर की बात लोगों के लिए मौसम का अपडेट, गंभीरता से नहीं ले रहे