CISCE 1 Term Exam 2021 News: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने मंगलवार को कक्षा 10वीं और 12वीं की पहली टर्म परीक्षाओं (Term I Exams) को स्थगित करने का फैसला लिया है. बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव और सेक्रेटरी गेरी अराथून ने कहा, "सीआईएससीई ने हमारे नियंत्रण से परे कारणों से 2021-22 सत्र के लिए कक्षा 10 और 12 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है. सभी हितधारकों को संशोधित कार्यक्रम के बारे में सूचित किया जाएगा."  दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 15 नवंबर से शुरू होने वाली थीं. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cisce.org पर विजिट कर सकते हैं. 


सीबीएसई की तर्ज पर लागू किया था दो बार परीक्षाओं का सिस्टम 
काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने इस बार सीबीएसई (CBSE) की तरह 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को साल में दो बार आयोजित करने का फैसला किया है. इसमें टर्म 1 और टर्म 2 परीक्षाएं शामिल हैं. इसी सिस्टम के तहत बोर्ड की टर्म 1 परीक्षाएं नवंबर में होनी थीं, लेकिन अब इन्हें स्थगित किया गया है. गौरतलब है कि सितंबर के दूसरे सप्ताह में सीआईएससीई ने 10वीं और 12वीं की टर्म 1 परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया था. ये परीक्षाएं 15 नवंबर 2021 से आयोजित होनी थीं.


पिछले शेड्यूल के मुताबिक 12वीं की परीक्षा 16 दिसंबर 2021 को समाप्त होनी थीं. इसके अलावा 10वीं की परीक्षाएं 6 दिसंबर 2021 को समाप्त होनी थीं. बोर्ड समय समय पर अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://www.cisce.org पर परीक्षाओं से जुड़े अपडेट जारी करता रहता है. 


यह भी पढ़ेंः UPPCL Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन ने कैंप असिस्टेंट के तमाम पदों पर निकाली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन


ICSI CSEET 2022: आईसीएसआई ने परीक्षा के लिए शुरू की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, यहां करें अप्लाई



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI