CGPSC Forest Service Exam 2020: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की वन सेवा संयुक्त परीक्षा 2020 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक अहम खबर आई है. CGPSC ने 20 सितंबर, 2020 को आयोजित होने वाली राज्य वन सेवा (फॉरेस्ट सर्विस) संयुक्त परीक्षा 2020 को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है. छत्तीसगढ़ वन सेवा परीक्षा के लिए नई परीक्षा तिथि बाद में जारी की जायेगी.


सीजीपीएससी वन सेवा परीक्षा के संबंध में आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर एक शार्ट अधिसूचना जारी की गई है. जारी नोटिस के मुताविक विभागीय भर्ती नियम 2015 की अनुसूची- तीन के कॉलम 5 में विहित शैक्षणिक अर्हता में संशोधन की कार्यवाही किए जाने के कारण परीक्षा को स्थगित किया गया है.


संबंधित कैंडिडेट्स इसके लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. यदि वे चाहें तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके भी ऑफिशियल नोटिस चेक कर सकेंगें.


 छत्तीसगढ़ राज्य वन सेवा संयुक्त परीक्षा 2020 के स्थगन से संबंधित ऑफिशियल नोटिस के लिए क्लिक करें 


वैसे कैंडिडेट्स जिन्होनें छत्तीगढ़ वन सेवा परीक्षा 2020 के लिए आवेदन किया है वे लेटेस्ट अपडेट के लिए आयोग की ऑफिशियल साईट को लगातार चेक करते रहें.


आपको बता दें कि फॉरेस्ट रेंजर और असिस्टेंट फॉरेस्ट गार्ड की 178 रिक्तियों को भरने के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने पात्र कैंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर नोटिफिकेशन जारी किए थे. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2020 थी. नोटिफिकेशन के मुताबिक़ राज्य वन सेवा संयुक्त परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर, 2020 को प्रस्तावित थी. परीक्षा स्थगित होने के कारण अब परीक्षा की नई तिथि अलग से घोषित की जायेगी.


चयन प्रक्रिया: इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI