MP High Court 2020: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने जिला जज हेतु आयोजित होने वाली प्रीलिम्स एग्जाम की तारीख को घोषित कर दिया है. एमपी हाई कोर्ट के जारी नोटिस के मुताबिक डिस्ट्रिक्ट जज-एंट्री लेवल परीक्षा अब 30 सितम्बर 2020 को आयोजित की जाएगी. एमपी हाई कोर्ट जिला जज – एंट्री लेवल प्रीलिम्स परीक्षा के तारीखों की घोषणा से सम्बंधित नोटिस को एमपी हाई कोर्ट के ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है.


प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख को घोषित करने सम्बन्धी नोटिस को एमपी हाई कोर्ट के द्वारा 24 अगस्त 2020 को जारी किया गया है. ऐसे कैंडिडेट जो इस भर्ती में आवेदन किए थे वे कैंडिडेट जिला जज – एंट्री लेवल की या प्रीलिम्स परीक्षा से रिलेटेड जारी किए गए नोटिस को एमपी हाई कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउन लोड भी कर सकते हैं.




आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डिस्ट्रिक्ट जज-एंट्री लेवल की यह प्रीलिम्स परीक्षा पहले 16 मार्च 2020 को आयोजित की जानी थी लेकिन उसी समय कोरोना महामारी की वजह से किए गए लॉक डाउन के कारण यह परीक्षा स्थगित कर दी गयी थी. अब इस परीक्षा को दोबारा रिशेड्यूल्ड करके 30 सितंबर 2020 को आयोजित किया जा रहा है.


थोड़ी जानकारी भर्ती के नोटिफिकेशन से रिलेटेड- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एमपी हाई कोर्ट डिस्ट्रिक्ट जज रिक्रूटमेंट-2020 का नोटिफिकेशन 16 जनवरी 2020 को जारी किया गया था. इस रिक्रूटमेंट के तहत कुल 47 जिला जज के पदों पर भर्ती की जानी थी. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 28 जनवरी 2020 से शुरू हुआ था और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 07 फरवरी 2020 तय की गयी थी और ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन की डेट 11 फरवरी से लेकर 13 फरवरी 2020 तय की गयी थी.


इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 01 जनवरी 2020 के आधार पर 35 साल से 45 साल तक निर्धारित की गयी थी. इन पदों पर पात्र एवं योग्य कैंडिडेट्स चयन तीन स्टेप्स की परीक्षा के आधार पर होना था. जिसमें प्रेलिमिनरी / स्क्रीनिंग एग्जाम, मेन रिटेन एग्जाम और इंटरव्यू की परीक्षा शामिल थी.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI