Chaudhary Charan Singh University Exam Admit Card 2020: चौधरी चरण सिंह विवि ने अपने यहां की फाइनल सेमेस्टर, बीएड एवं वार्षिक परीक्षाओं में से केवल बीएड और सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए नया एडमिट कार्ड जारी करेगा. वार्षिक परीक्षाएं पुराने एडमिट कार्ड पर आयोजित की जायेगी.  जिन स्टूडेंट्स के परीक्षा केंद्र बदल दिए गए हैं. उनके लिए विश्वविदयालय दोबारा एडमिट कार्ड जारी करेगा.  वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले शेष सभी स्टूडेंट्स के पुराने एडमिट कार्ड मान्य होंगें.


कब जारी होगा CCSU Exam Admit Card 2020


विवि के सूत्रों के मुताविक प्रस्तावित सेमेस्टर परीक्षाओं के एडमिट कार्ड आज 26 अगस्त को अपलोड हो जाएंगे. जिन स्टूडेंट्स को सेमेस्टर परीक्षा और बीएड परीक्षा में शामिल होना है वे अपने एडमिट कार्ड चौधरी चरण सिंह विवि की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगें.




CCSU की परीक्षाओं के लिए इतने बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र


विश्वविदयालय के फाइनल सेमेस्टर की परीक्षायें 68 परीक्षा केंद्रों पर होंगी जबकि वार्षिक परीक्षाओं के लिए 202 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं. अभी बीएड परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्रों को तय नहीं किया गया है. इनके लिए परीक्षा केंद्र एक-दो दिन में तय कर लिए जायेंगे. उसके बाद परीक्षा केन्द्रों की सूची प्रकाशित की जायेगी.


तीन पालियों में होगी परीक्षाएं


चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की परीक्षाएं तीन पालियों में आयोजित की जायेगी. पहली पाली 8.00 बजे से 10.00  बजे तक, दूसरी पाली 11.30 बजे से 1.30 बजे तक और तीसरी पाली की परीक्षा 2.30 बजे से 4.30 बजे के बीच होगी.


CCSU Exam Schedule


विवि में परीक्षाएं 1 सितंबर से 25 सितंबर 2020 आयोजित की जायेगी. एक सितंबर से वार्षिक परीक्षाएं, 4 चार सितंबर से प्रोफेशनल सेमेस्टर परीक्षाएं, 8 सितंबर से ट्रेडिशनल सेमेस्टर और दस से बीएड के पेपर प्रस्तावित हैं.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI