JEE Advanced 2020 revised brochure released: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT) ने JEE एडवांस्ड 2020 के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया है. जारी किए गए रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक स्टूडेंट JEE एडवांस्ड के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 11 सितम्बर 2020 से कर सकते हैं. JEE एडवांस्ड में ऑनलाइन आवेदन की यह प्रक्रिया 16 सितम्बर 2020 की शाम 05:00 बजे तक चलेगी. कैंडिडेट अपना ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर लॉग इन कर सकते हैं.




JEE एडवांस्ड से रिलेटेड इम्पोर्टेन्ट डेट्स




  1. JEE एडवांस्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 11 सितम्बर 2020 से होकर 16 सितम्बर 2020 शाम 05:00 बजे ख़त्म होगा.

  2. JEE एडवांस्ड में आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 17 सितम्बर 2020 तय की गयी है.

  3. JEE एडवांस्ड की परीक्षा 27 सितम्बर 2020 को आयोजित की जाएगी.

  4. 27 सितम्बर 2020 को आयोजित होने वाली JEE एडवांस्ड 2020 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 21 सितम्बर 2020 को जारी किया जाएगा. इस एडमिट कार्ड को कैंडिडेट 27 सितम्बर 2020 तक डाउनलोड कर सकते हैं.

  5. JEE एडवांस्ड 2020 की परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स की रेस्पोंस कॉपी ऑफिशियल वेबसाइट पर 29 सितम्बर से 30 सितम्बर 2020 शाम 05:00 बजे तक चेक की जा सकती है.

  6. JEE एडवांस्ड 2020 की परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 29 सितम्बर 2020 को सुबह 10:00 बजे जारी की जाएगी.

  7. प्रोविजनल आंसर की पर अपतियां 29 और 30 सितम्बर 2020 को शाम 05:00 बजे तक ली जाएंगी. आपत्तियों का निस्तारण करते हुए फाइनल आंसर की 05 अक्टूबर 2020 को जारी की जाएगी.


नोट- JEE एडवांस्ड 2020 की यह परीक्षा पहले 17 मई 2020 को आयोजित होनी थी लेकिन कोविड-19 + लॉक डाउन की वजह से यह परीक्षा 17 मई 2020 को आयोजित नहीं की जा सकी थी. आपको यह भी बता दें कि JEE मेंस की परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स ही JEE एडवांस्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. JEE मेंस की परीक्षा 01 सितम्बर 2020 से 06 सितम्बर 2020 के तक आयोजित होने जा रही है और JEE मेंस का रिजल्ट भी 10 सितम्बर 2020 को जारी कर दिया जाएगा. JEE एडवांस्ड की परीक्षा के जरिए देश के 23 IIT संस्थानों में दाखिला दिया जाता है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI