केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) सोमवार या मंगलवार को 10th के गणित और 12th के इकोनॉमिक्स के दोबारा होने की तारीख का एलान करेगा. गणित और इकोनॉमिक्स का पेपर लीक होने के चलते उन्हें रद्द कर दिया गया था. मानव और संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि सोमवार या मंगलवार को दोनों एग्जाम के दोबारा होने की तारीखों का एलान किया जाएगा.


CBSE ने दो दिन पहले ही इस बात की जानकारी दी थी कि स्टूडेंट्स को 10th के गणित और 12th के इकोनॉमिक्स के पेपर को दोबारा देना होगा. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ''CBSE आने वाले दिनों में आगे के कदमों के बारे में जानकारी देगा और सोमवार या मंगलवार तक पेपर के दोबारा होने की तारीखों का एलान कर दिया जाएगा.''


केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''CBSE के पेपर्स लीक होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है और मामले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.'' उन्होंने आगे कहा, ''पुलिस अपना काम कर रही है और SSC के मामलों की तरह पुलिस इन लोगों को भी पकड़ने में कामयाब होगी. हमने इस मामले में जांच भी शुरू कर दी है.''


पेपर रद्द होने पर बच्चों और उनके पेरेंट्स के दर्द और दुख को समझने की बात कहते हुए उनका कहना है कि ''वह इस बात को समझ रहे हैं और उनके साथ हैं.''


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI