CBSE To Launch Free Online Teacher Training Programmes: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन टीचर्स के लिये फ्री ऑनलाइन टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम्स लांच करने वाला है. इससे वे अपने पढ़ाने के तरीके को और सुधार सकते हैं ताकि नतीजे पहले से ज्यादा अच्छे आयें. ये प्रोग्राम्स पूर्णतः मुफ्त हैं और इन्हें ज्वॉइन करने के लिये टीचर्स को किसी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी है. यहां तक की ठीक से प्रोग्राम पूर्ण करने के बाद शिक्षकों को ई-सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा. ये प्रोग्राम्स सीबीएसई के बहुत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंसेस द्वारा कंडक्ट कराये जायेंगे.


प्रोग्राम का स्वरूप –


इन टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम्स के कई सेशंस होंगे. हर एक सेशन एक घंटे का होगा. अगर कोई शिक्षक पांच सेशन कर लेता है तो उसे एक दिन की ट्रेनिंग के बराबर समझा जायेगा. जिसके बाद उसे ई-सर्टिफिकेट दिया जा सकता है.


सीओई ने मई 2020 के लिये तकरीबन 1200 ऑनलाइन सेशंस कराने की योजना बनायी है. सीबीएसई के टीचर्स पूरा मॉड्यूल और बाकी जानकारियां विस्तार से पाने के लिये सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर इस बाबत दिये नोटिस को देख सकते हैं.


कुछ समय पहले सीबीएसई ने पायलट टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम भी चलाया था जिसमें देश और विदेश के करीब 35,000 शिक्षकों और प्रिंसिपल्स ने भाग लिया था.


कैसे करें ज्वॉइन –


इसके लिये सबसे पहले संबंधित सीओई यानी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में संपर्क करके रजिस्ट्रेशन करायें. इनकी सूची वेबसाइट पर दी हुई है. सीओई पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स को इनविटेशन ईमेल भेजेगा.


ऑनलाइन सेशन के लिये इनविटेशन लिंक मिलने पर यस नाम की बटन पर क्लिक कर दें. इस इनवाइट लिंक को दूसरों के साथ शेयर न करें. आपने जिस ईमेल से रजिस्ट्रेशन कराया हो उसी से लॉगिन रहें और क्लास ज्वॉइन करने के लिये इनविटेनशन लिंक पर क्लिक कर दें.


इसके बाद ज्वॉइन नाओ या ज्वॉइन मीटिंग पर क्लिक करके आगे बढ़ें. आपका माइक्रोफोन म्यूट पर और कैमरा ऑफ होना चाहिये, यह इस क्लास के लिये एक कंडीशन है. कोई समस्या हो तो चैट बॉक्स से बात करें. सेशन के एंड में अपना फीडबैक कम अटेंडेंस फॉर्म अवश्य भरें और सर्टिफिकेट पाने के लिये सेशन पूरा जरूर करें. अधिक जानकारी के लिये cbse.nic.in पर जायें.


IAS Exam: अंर्तराष्ट्रीय घटनाओं और देश में संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लें जानकारी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI