CBSE Teachers Award 2021: मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर एजुकेशन अन्नपूर्णा देवी, आज 21 सितंबर को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के स्कूलों के टीचर्स और प्रिंसिपल्स को सम्मानित करेगी. इस दौरान 22 सीबीएसई शिक्षकों और प्राचार्यों को सम्मानित किया जाएगा. ये कार्यक्रम, सीबीएसई ऑनर फॉर एक्सीलेंस इन टीचिंग एंड स्कूल लीडरशिप 2020-21 का लाइव टेलीकास्ट सीबीएसई के यूट्यूब चैनल पर सीबीएसई मुख्यालय से सुबह 11 बजे से किया जाएगा.

सीबीएसई ने कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की

चीफ गेस्ट अन्नपूर्णा देवी के साथ स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव अनीता करवाल भी मौजूद रहेंगी.कार्यक्रम की घोषणा करते हुए, सीबीएसई ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि, "माननीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी सीबीएसई से एफिलिएटेड स्कूलों के 22 शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को सम्मानित करेंगी ..."

राष्ट्रपति कोविंद ने 5 सितंबर को 44 शिक्षकों को किया था सम्मानित

गौरतलब है कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 5 सितंबर को देश भर के 44 शिक्षकों को टीचिंग के इनोवेटिव मेथड को डेवलप करने में उनके योगदान के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया था. राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार शिक्षक दिवस पर देश के कुछ बेहतरीन शिक्षकों के अद्वितीय योगदान का जश्न मनाने और उन लोगों को सम्मानित करने के लिए दिए जाते हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता के माध्यम से न केवल स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है बल्कि छात्रों के जीवन को समृद्ध भी किया है.

शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार पहली बार 1958 में युवाओं के माइंड के साथ-साथ भविष्य को आकार देने में शिक्षकों की उत्कृष्टता और प्रतिबद्धता को पहचानने के लिए स्थापित किए गए थे.

ये भी पढ़ें

NIACL Recruitment 2021: AO के 300 पदों के लिए आवेदन करने की आज लास्ट डेट, यहां चेक करें डिटेल्स

KCET 2021 Result: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 का परिणाम जारी, इन स्टेप्स से करें चेक

 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI