CBSE Syllabus Update 2020: कोरोना वायरस कोविड- 19 के प्रकोप और लॉकडाउन के कारण शैक्षणिक संस्थानों और शैक्षिणक कार्यक्रमों पर बुरा असर पड़ा है. स्कूल और कालेज बंद हैं जिसके कारण स्टूडेंट्स का अध्ययन बाधित हुआ है. इन्हीं तथ्यों को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने एक बड़ा फैसला लेते हुए यह एलान किया है कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 का सिलेबस छोटा किया जायेगा. इसी के आलोक में सीबीएसई ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है.


सीबीएसई के अध्यक्ष मनोज आहूजा ने बताया कि संस्थान ने शैक्षणिक नुकसान को पाटने के लिए पाठ्यक्रम को युक्तिसंगत करने पर काम शुरू कर दिया गया है. गैर जरूरी टॉपिक्स को सीबीएसई पाठ्यक्रम से निकल दिया जायेगा. इस घटे हुए पाठ्यक्रम को एक महीने में तैयार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम सिलेबस में मूल तत्वों को रख रहें हैं और गैरजरूरी हिस्सों (टॉपिक्स) को हटा रहें हैं.


मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने  9 जून को घोषणा की है कि उनका मंत्रालय मौजूदा शिक्षा सत्र में स्कूल के पाठ्यक्रमों को छोटा करने और पठन-पाठन (शैक्षिक) के घंटों को कम करने की योजना पर काम कर रहा है. जिससे कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के कारण हुए शैक्षणिक नुकसान की भरपाई की जा सके.


एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसके लिए अलग – अलग पक्षकारों से सुझाव भी मांगें हैं. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि स्टूडेंट्स के माता- पिता, शिक्षकों के अनुरोध पर और मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए हम आगामी शैक्षणिक वर्ष के लिए पाठ्यक्रम और शैक्षिक घंटों में कमी करने के विकल्प पर विचार कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने शिक्षाविदों, शिक्षा विशेषज्ञों और शिक्षकों से इस बाबत सुझाव देने की अपील की है. वे अपने सुझाव शेयर करने के लिए मंत्रालय या उनके ट्विटर और फेसबुक पेज का इस्तेमाल कर सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI