CBSE Syllabus To Be Reduced By 30 Percent: एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने आज घोषणा की कि कोर कांसेप्ट्स को छुए बिना सीबीएसई का सिलेबस 30 प्रतिशत तक घटाया जाएगा. ऐसा क्लास 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स के लिए होगा. कोविड 19 की वजह से इस सेशन में हुए पढ़ाई के नुकसान की भरपाई करने के लिए ये निर्णय लिया गया है. ट्विटर पर यह घोषणा करते हुए एचआरडी मिनिस्टर ने कहा कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन को पहले भी सलाह दी गयी थी कि वे क्युरीकुलम को रिवाइज़ कर लें ताकि क्लास 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स पर कोर्स का लोड कम किया जा सके.


यही नहीं उन्होंने देशभर के एजुकेशनिस्ट से सजेशन मांगे थे कि सीबीएसई के सिलेबस को कैसे भली प्रकार कम किया जा सकता है ताकि स्टूडेंट्स को कोई परेशानी न हो और कोई इंपॉर्टेंट टॉपिक भी उनसे न छूटे. उन्हें इस बाबत 1500 से ज्यादा सजेशन प्राप्त हुए जिसक लिए उन्होंने सबका धन्यवाद किया. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि, ‘ "सीखने की उपलब्धि के महत्व को ध्यान में रखते हुए, मुख्य अवधारणाओं को बरकरार रखते हुए पाठ्यक्रम को 30% तक तर्कसंगत बनाने का निर्णय लिया गया है,".


क्या है सीबीएसई का नोटिफिकेशन –


सीबीएसई ने 07 जुलाई यानी आज सीबीएसई सिलेबस में रिडक्शन और चेंजेस के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कोविड 19 महामारी की वजह से क्लासरूम टीचिंग के हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए यह डिसीज़न लिया गया है. नोटिफिकेशन में आगे कहा गया है कि सिलेबस में बदलाव कोर्स कमेटी ने फाइनलाइज़ किये हैं, जिन्होंने क्यूरिकुलम कमेटी और बोर्ड की गवर्निंग बॉडी से पहले अप्रूवल ले लिया था. नोटिस में यह भी कहा गया है कि स्कूल हेड्स और शिक्षकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जिन विषयों को हटा दिया गया है, उन्हें भी छात्रों को समझाया जाए ताकि इस जानकारी का उपयोग अन्य विषयों से जुड़ने के लिए किया जा सके.


IAS Success Story: शादी के घोर दबाव के बीच निधि ने पास की यूपीएससी परीक्षा और बदल दी अपने जीवन की दिशा

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI