CBSE: जो छात्र-छात्राएं सीबीएसई के सत्र में देरी होने से चिंतित थे, उनके लिए अच्छी खबर है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 2022-23 सत्र से 9वीं से लेकर 12वीं के पैटर्न में बदलाव करने के साथ ही पाठ्यक्रम को भी 30 फीसदी तक घटा दिया है. इस शैक्षणिक सत्र के देरी से शुरू होने के कारण छात्र-छात्राओं पर किसी भी प्रकार का अतिरिक्त भार न आए इसलिए बोर्ड ने ये फैसला लिया है. बोर्ड द्वारा इस सत्र के लिए कविताएं और पाठ हटा दिए गए हैं. बीते वर्ष भी कोरोना के चलते सिलेबस में कटौती देखने को मिली थी.


जानकारी के अनुसार बोर्ड ने हिंदी साहित्य में बदलाव किए हैं, जबकि व्याकरण में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. बोर्ड द्वारा नौवीं क्लास से सियारामशरण गुप्त की कविता ,एक फूल की चाह, को हटा दिया गया है. बोर्ड ने ,धर्म की आड़, और लेखिका चपला देवी का पाठ "नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म" को कम कर दिया है. इसके अलावा बोर्ड ने हजारी प्रसाद द्विवेदी का पाठ "एक कुत्ता और एक मैना हटाया" है. वहीं, 11वीं क्लास के सिलेबस से कबीर और मीरा के पद नंबर दो और पंत की वे आंखें, को हटा दिए गए हैं. 12वीं क्लास से निराला, केशव दास, घनानंद की कविताओं को हटा दिया गया है.


बोर्ड ने 9वीं और 10वीं क्लास के सिलेबस से ये पाठ हटाएं हैं


हिंदी मातृभाषा (क्षितिज भाग- 1)- काव्य खंड- ,केदारनाथ अग्रवाल- चंद्र गहना से लौटती बेर ,चंद्रकांत देवताले- यमराज की दिशा गद्य खंड- ,चपला देवी - नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया, हजारी प्रसाद द्विवेदी- एक कुत्ता और एक मैना हिंदी मातृभाषा (क्षितिज भाग -2)- काव्य खंड- देव- सवैया, कवित्त ,गिरिजाकुमार माथुर- छाया मत छूना ,त्रतुराज- कन्यादान गद्य खंड- महावीर प्रसाद द्विवेदी- स्त्री शिक्षा के विरोधी कुतर्कों का खंडन, सर्वेश्वर दयाल सक्सेना- मानवीय करुणा की दिव्य चमक.


बोर्ड ने 11वीं और 12वीं क्लास के सिलेबस से ये पाठ हटाएं हैं


हिंदी आधार, (काव्य खंड) , गजानन माधव मुक्तिबोध- सहर्ष स्वीकारा है , फिराक गोरखपुरी- गजल हिंदी आधार, (गद्य खंड)- , विष्णु खरे- चार्ली चैप्लिन यानी हम सब , रजिया सज्जाद जहीर – नमक – एन फ्रैंक- डायरी के पन्ने हिंदी ऐच्छिक- पाठ्यपुस्तक- (अंतरा भाग 1) , नए जन्म की कुंडली , पद्माकर , महादेवी वर्मा- सब आंखों के आंसू उजले , नरेंद्र शर्मा- नींद उचट जाती है अंतरा भाग 2, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला – गीत गाने दो मुझे , विष्णु खरे- एक कम, सत्य, केशवदास- रामचंद्रिका, घनानंद-सवैया, ब्रजमोहन व्यास- कच्चा चिट्ठा , रामविलास शर्मा- यश स्मै रोचते विश्वम अनुपूरक पाठ्यपुस्तक-अंतराल 1, अंडे के छिलके (एकांकी) पूरक पाठ्यपुस्तक- अंतराल 2, संजीव- आरोहण.


नौवीं और 10वीं - हिंदी मातृभाषा - (कृतिका भाग-1)-  विद्यासागर नौटियाल- माटी वाली, शमशेर बहादुर सिंह- किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया हिंदी मातृभाषा -(कृतिका भाग- 2), 1- एही ठैयां झुलनी हेरामी हो रामा,  2- जार्ज पंचम की नाक.


द्वितीय भाषा के रूप में हिंदी 9 वीं और 10वीं - पाठ्यपुस्तक स्पर्श, (भाग-1)- ,धर्म की आड़ ,आदमीनामा ,एक फूल की चाह पाठ्यपुस्तक, स्पर्श, (भाग -2)- बिहारी- दोहे, महादेवी वर्मा- मधुर-मधुर मेरे दीपक जल, अंतोन चेखव- गिरगिट पाठ्यपुस्तक संचयन(भाग-1), हामिद खां, दिये जल उठे - पूरक पुस्तक संचयन, (भाग-2) कोई परिवर्तन नहीं.


​​Police Recruitment 2022: सब असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर निकली भर्ती, इस तारीख से पहले ये करें आवेदन


​​PNB Admit Card 2022: एसओ भर्ती के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड, इस दिन होगी परीक्षा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI