CBSE के 10वें के गणित और 12वें के इकोनॉमिक्स के पेपर लीक होने के बाद से ही देशभर में जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. CBSE ने शुक्रवार को घोषणा की कि 25 अप्रैल को 12वीं का इकोनॉमिक्स का पेपर लिया जाएगा. हालांकि CBSE ने कहा कि गणित का पेपर जांच होने के बाद हरियाणा और दिल्ली सर्कल में दोबारा करवाया जा सकता है.


लोकिन CBSE पेपर लीक मामले को लेकर 'ऑल इंडिया पैरेंट्स एसोसिएशन' ने कहा है कि वह अदालत की निगरानी वाली जांच की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर करेगा.


अभिभावकों के संगठन के प्रमुख अशोक अग्रवाल ने कहा, ''इस लीक से अभिभावकों और छात्रों का भरोसा डगमगा गया है. अब परीक्षा प्रणाली को लेकर ही सवाल खड़े हो रहे हैं.''


उन्होंने कहा, ''ऐसे नहीं होने दे सकते और हम सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे.'' अदालत ने कहा कि याचिका में यह भी मांग की जाएगी कि CBSE को फिर से परीक्षा वाले प्रश्नपत्रों की जांच में नरमी बरतने का आदेश दिया जाए.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI