केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सभी संबद्ध स्कूलों को याद दिलाया है कि 2025-26 की कक्षा 10 और 12 की मुख्य बोर्ड परीक्षा के लिए छात्रों का डेटा सही तरीके से LOC (List of Candidates) में दर्ज किया जाए. बोर्ड ने सुधार की सुविधा 13 से 27 अक्टूबर तक आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध कराई है. इस दौरान स्कूल अपने छात्रों के नाम, जन्मतिथि और विषय विवरण में कोई भी गलती सुधार सकते हैं.
बोर्ड ने साफ किया है कि छात्रों के नाम की वर्तनी, जन्मतिथि और चुने गए विषय स्कूल के प्रवेश रिकॉर्ड से मेल खाने चाहिए. किसी भी गलती से भविष्य में छात्र की परीक्षा और मार्कशीट पर असर पड़ सकता है. इसलिए स्कूलों से कहा गया है कि LOC भरते समय पूरी सावधानी बरती जाए.
विषय कोड चुनने में बरतें ध्यान
विशेष रूप से विषय कोड चुनते समय गलती न हो, इसके लिए बोर्ड ने उदाहरण भी दिए हैं. कक्षा 10: हिंदी-A (002), हिंदी-B (085), उर्दू-A (003), उर्दू-B (303), गणित (मानक) (041), गणित (बेसिक) (241)
कक्षा 12: हिंदी कोर (302), हिंदी वैकल्पिक (002), अंग्रेजी कोर (301), अंग्रेजी वैकल्पिक (001), संस्कृत कोर (322), संस्कृत वैकल्पिक (022), उर्दू कोर (303), उर्दू वैकल्पिक (003), गणित (041), एप्लाइड मैथ्स (241) बोर्ड ने स्कूलों से कहा है कि विषय कोड ठीक से चयनित होना चाहिए, क्योंकि यह सीधे छात्र के रिजल्ट और मार्कशीट से जुड़ा होता है.
सुधार प्रक्रिया की जानकारी
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि LOC जमा करने के बाद भी सुधार की सुविधा उपलब्ध रहेगी. यदि कोई स्कूल ने समय पर LOC जमा कर दी और फीस भी भर दी, लेकिन बाद में किसी छात्र के डेटा में गलती पाई जाती है, तो उसे अंतिम तारीख तक सुधारा जा सकता है. हालांकि, कुछ बदलाव करने पर अतिरिक्त शुल्क लागू हो सकता है.
सुधार प्रक्रिया के बाद स्कूल प्रत्येक छात्र के लिए वेरिफिकेशन स्लिप निकाल सकेंगे. अगर उस दौरान कोई गलती दिखाई देती है, तो सुधार की सुविधा भी मौजूद रहेगी.
कक्षा 9 और 11 के छात्रों के लिए भी वही नियम
CBSE ने यह भी स्पष्ट किया कि कक्षा 9 और 11 के छात्रों के LOC फॉर्म में भी नाम, जन्मतिथि और विषयों के विवरण में सुधार की सुविधा 13 से 27 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेगी. स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि इस दौरान सभी जानकारी सही-सही दर्ज करें ताकि भविष्य में किसी तरह की समस्या न हो.
यह भी पढ़ें- Jobs: यहां निकली ओवरमैन और माइनिंग सरदार के 209 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI