एंट्रेंस एग्जाम कमिश्नर द्वारा केरल इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर मेडिकल ( KEAM ) एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिये गये हैं. जिन छात्रों ने KEAM 2021 प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है

  वे अपना KEAM हॉल टिकट 2021 आधिकारिक साइट cee.kerala.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 5 अगस्त 2021 को आयोजित की जाएगी.
इससे पहले  KEAM 2021 24 जुलाई 2021 को आयोजित होने वाली थी लेकिन बाद में इसे JEE Main 2021 सेशन 3 परीक्षा की तारीख के साथ क्लैश होने की वजह से स्थगित कर दिया गया था. KEAM एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करने के लिए, छात्रों को अपने 'कैंडिडेट्स के प्रोफाइल' में लॉग इन करना होगा.


KEAM एडमिट कार्ड 2021 जानें कैसे करें डाउनलोड
सबसे पहले एंट्रेंस एग्जाम कमीश्नर, केरल की आधिकारिक वेबसाइट cee.kerala.gov.in  पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध लिंक "केईएएम 2021 - कैंडिडेट पोर्टल" पर जाएं.
ऑल्टरनेटिवली, यहां डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें – KEAM एडमिट कार्ड 2021.
लॉग इन करने के लिए एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और एक्सेस कोड दर्ज करें.
'लॉगिन' पर क्लिक करें और KEAM हॉल टिकट 2021 की जांच करें.
डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए KEAM एडमिट कार्ड 2021 का प्रिंटआउट लेकर रख लें.


बता दें कि KEAM एडमिट कार्ड 2021 परीक्षा में शामिल होने के लिए एक अनिवार्य दस्तावेज है. 


KEAM 2021 परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी
KEAM 2021 परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पेपर 1(फिजिक्स और कैमेस्ट्री) के लिए पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक निर्धारित है. हालांकि, पेपर 2 (जीव विज्ञान) के लिए दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है. परीक्षा राज्य भर के चयनित केंद्रों में कोविड-19 दिशानिर्देशों के साथ आयोजित की जाएगी.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफशियल वेबसाइट cee.kerala.gov.in पर नजर बनाए रखें. 


ये भी पढ़ें


SSC GD Constable 2021: SSC जीडी कॉन्स्टेबल के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI