CBSE Board Exams 2025 Class 9 & 11 Registration Begins: सीबीएसई बोर्ड ने क्लास 9वीं और 11वीं के डाटा सबमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ये पंजीकरण साल 2025 की परीक्षा के लिए है जिसके बाबत सीबीएसई ने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस भी रिलीज किया है. यहीं से नोटिस भी देख सकते हैं और आवेदन भी कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफीशियल वेबसाइट का पता ये है – cbse.gov.in.


क्या लिखा है नोटिस में


नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक , क्लास 9 और 11 के बच्चों के डेटा सबमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 12 सितंबर से शुरू होगा और इस दौरान कोई लेट फीस नहीं लगेगी. स्टूडेंट्स के डिटेल सबमिट करने की लास्ट डेट 12 अक्टूबर 2023 है. इसके बाद डेटा सबमिशन के लिए एक दिन का मौका और मिलेगा पर इसके लिए लेट फीस देनी होगी. लेट फीस के साथ डेटा सबमिशन 13 अक्टूबर 2023 तक किया जा सकता है.


कितनी लगेगी लेट फीस


अगर लेट फीस के एमाउंट की बात करें तो इंडियन स्टूडेंट्स के लिए ये 2300 रुपये है. वहीं विदेशी स्टूडेंट्स के लिए 9वीं की लेट फीस 2500 रुपये और 11वीं की लेट फीस 2600 रुपये तय की गई है. कोशिश करें क लेट फीस के बिना ही आवेदन पूरा हो जाए.


केवल यही स्टूडेंट्स दे सकते हैं एग्जाम


केवल वे स्टूडेंट्स जिनके नाम ऑनलाइन डेटा सबमिशन के माध्यम से रजिस्टर होंगे, वही साल 2025 की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हो पाएंगे. ये जान लें कि ये तैयारी अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा की है. सभी स्टूडेंट्स अपने स्तर पर चेक कर लें कि इसमें कोई कोताही न हो.


स्कूल भरेंगे डेटा


स्टूडेंट्स का डेटा स्कूलों द्वारा भरा जाएगा. इसे ओएएसआईएस प्लेटफॉर्म पर भरा जाएगा. डेटा सबमिशन का काम आगे बढ़ाने से पहले स्कूलों को कुछ और औपचारिकताएं भी पूरी करनी होंगी. इस काम में सावधानी रखनी है क्योंकि एप्लीकेशन करेक्शन जैसी कोई सुविधा नहीं मिलेगी.


यहां देखें नोटिस


यह भी पढ़ें: UPSSSC फॉरेस्ट गार्ड मुख्य परीक्षा का नोटिस जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI