CBSE Board 10th & 12th Private Students Registration 2023: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने दसवीं और बारहवीं के प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए जरूरी सूचना रिलीज की है. इसके मुताबिक सीबीएसई बोर्ड के दोनों क्लास के प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक 12 सितंबर से खोला जाएगा. इस तारीख से ये कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. ये भी जान लें कि पंजीकरण केवल ऑनलाइन हो सकते हैं. इसके लिए आपको सीबीएसई की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – cbse.gov.in. फॉर्म सबमिट करने से पहले इससे जुड़े कुछ नियम पढ़ लें.


कौन कर सकता है अप्लाई


वे कैंडिडेट्स जिन्हें रिजल्ट में इशेंसियल रिपीट डिक्लेयर किया गया है. वे कैंडिडेट्स जिन्हें कंपार्टमेंट एग्जाम देनी है. इसके साथ ही वे कैंडिडेट्स जो पहली बार हुए कंपार्टमेंट एग्जाम में पास नहीं हुए, फेल हो गए, जिनकी इशेंसियल रिपीट आयी, साल 2018, 2019, 2020, 2021 के स्टूडेंट, ये सब अप्लाई कर सकते हैं.


कितनी लगेगी फीस


आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को पांच सबजेक्ट क लिए 1500 रुपये फीस देनी होगी और 300 रुपये प्रति सब्जेक्ट के हिसाब से हर एक्सट्रा सब्जेक्ट के लिए देने होंगे. वहीं हर विषय के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम फीस 150 रुपये है. वे उम्मीदवार जो समय के अंदर आवेदन नहीं कर पाते हैं, वे एडिशनल 2000 रुपये लेट फीस देकर परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. सभी तरह की फीस केवल ऑनलाइन स्वीकार होगी. नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड वगैरह से पेमेंट कर सकते हैं.


कहां मिलेगा एग्जाम सेंटर


कैंडिडेट ऑनलाइन फॉर्म भरते समय जो सिटी सेलेक्ट करेगा उसी हिसाब से उसे सेंटर एलॉट किया जाएगा. अगर वो सेंटर नहीं मिल पाता है तो पास का ही कोई दूसरा सेंटर एलॉट किया जा सकता है. ये पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और ऑफलाइन कुछ भी नहीं होगा. लेटेस्ट अपडेट जानने या डिटेल में जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: स्कूल में हो रही हो बुलिंग तो ऐसे निपटें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI