CBSE Board Schools Internal Marks: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा 10वीं और 12वीं क्लास के छात्र-छात्राओं के इंटरनल नंबर अपलोड करने के लिए स्कूलों को अतिरिक्त समय दिया है. बोर्ड के द्वारा तय की गई तारीख तक कई स्कूल इंटरनल नंबर अपलोड (Internal Number Upload) नहीं कर सके थे, जिसके बाद उनके द्वारा सीबीएसई से कुछ दिन का समय मांगा गया था. जिसके बाद सीबीएसई ने ये फैसला लिया है. नंबर अपलोड करने के लिए सीबीएसई (CBSE) ने नई तारीखों का भी ऐलान किया है. स्कूल अब 10वीं क्लास के नंबर 31 मई तक अपलोड कर सकते हैं. वहीं, 12वीं क्लास के नंबर अपलोड करने के लिए सीबीएसई ने स्कूलों (Schools) को 5 तक का समय प्रदान किया है.


स्कूल देते हैं इंटरनल मार्क्स
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के 10वीं और 12वीं क्लास के विद्यार्थियों को कई सब्जेक्ट में स्कूल द्वारा इंटरनल नंबर दिए जाते हैं. इसमें प्रोजेक्ट वर्क, टर्म वन और टर्म टू के प्रैक्टिकल एग्जाम के मार्क्स, इंटरनल असेसमेंट के नंबर शामिल हैं. जिसके आधार पर विद्यार्थी का अंतिम रिजल्ट (Final Result) बनता है.


इतने स्कूल नहीं कर सके मार्क्स अपलोड
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Central Board of Secondary Education) ने जब स्कूलों द्वारा अपलोड किए गए नंबरों के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए कदम बढ़ाया तो पता चला कि 39 स्कूल ने 10वीं क्लास के टर्म 1 और 537 स्कूल ने टर्म 2 के अंक अपलोड नहीं किए हैं. वहीं, 141 स्कूल ने 12 वीं टर्म 1 और 185 स्कूल टर्म 2 के नंबर अपलोड नहीं किए हैं. जिसके बाद बोर्ड द्वारा स्कूलों को अतिरिक्त समय प्रदान किया गया है.


​RBSE 12th Art Result 2022:​ राजस्थान बोर्ड 12वीं क्लास का आर्ट स्ट्रीम रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे करें चेक


​​UP Board 12th Pass Percentage: तो क्या इस बार देखने को मिलेगी पास परसेंटेज में गिरावट! यहां देखें क्या कहते हैं पिछले 5 वर्षों के आंकड़े


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI