CBSE Board 10th 12th Remaining Exam Time Table 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं 12वीं के 29 विषयों की शेष परीक्षाओं की डेटशीट आज 18 मई दिन सोमवार को सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. संबंधित छात्र -छात्राएं परीक्षा शेड्यूल को डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले सकते हैं या चेक कर सकते हैं.
लेटेस्ट अपडेट के अनुसार सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल बस कुछ ही देरी में जारी किया जा सकता है.  डेटशीट जारी होते ही लम्बे समय से इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों का इंतजार भी ख़त्म हो जाएगा. आपको बता दें कि मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने  शनिवार को ट्वीट कर बताया था कि आज शाम 5 बजे तक कक्षा 10वीं  और 12वीं परीक्षा की डेट शीट जारी करा रहें हैं.  परन्तु बाद में उन्होंने पुनः ट्वीट कर बताया कि कुछ तकनीकी कारणों से अब इसे 18 मई को जारी किया जायेगा. हालांकि परीक्षा की तिथि पहले ही घोषित की जा चुकी है. सीबीएसई 10 वी & 12 वीं की परीक्षा 1 से 15 जुलाई के मध्य संपन्न होगी. आपको बतादें कि एचआरडी मिनिस्टर डॉ. निशंक  सोमवार (18.5.2020) को सुबह 9 बजे से 10 बजे के बीच Radio City रेडियो चैनल पर भारतीय शिक्षा प्रणाली और कोविड – 19 के दौरान बेहतरी के लिए उठाये गए कदमों के बारे में चर्चा करेंगें. हो सकता है कि इसी के साथ डेट शीट भी जारी कर दी जाय. परन्तु आपको बतादें कि इस तरह की कोई ऑफिशियल अधिसूचना जारी नहीं की गई है. सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा शेड्यूल 2020  सीबीएसई 10वीं के वे विषय जिनकी परीक्षाएं होनी है.
विषय का नाम परीक्षा तिथि पाली
  1. हिंदी कोर ए
  2. हिंदी कोर बी
  3. इंग्लिश कॉमन
  4. इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर
  5.  साइंस
  6. सोशल साइंस
1 जुलाई से 15 के मध्य अभी अज्ञात
सीबीएसई 12वीं के वे विषय जिनकी परीक्षाएं होनी हैं
पूरे देश में होंगी इन विषयों की परीक्षाएं उतर पूर्वी दिल्ली में होंगी इन विषयों की परीक्षाएं परीक्षा तिथि पाली
  1. बिजनेस स्टडीज
  2. जियोग्राफी
  3. हिंदी इलेक्टिव
  4. हिंदी कोर
  5. होम साइंस
  6. सोशियोलॉजी
  7.  कंप्यूटर साइंस (ओेल्ड)
  8. कंप्यूटर साइंस (new)
  9. इंफार्मेशन प्रैक्टिस(ओेल्ड)
  10. इंफार्मेशन प्रैक्टिस (new)
  11. इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी
  12. बॉयोटेक्नोलॉजी
  1.  इलेक्टिव इंग्लिश –एन
  2.  इलेक्टिव इंग्लिश –सी
  3. इंग्लिश कोर
  4. जीव विज्ञान
  5. गणित
  6.  अर्थशात्र
  7.  इतिहास
  8.  राजनीति विज्ञान
  9.  रसायन विज्ञान
  10. भौतिक विज्ञान
  11. लेखा
1 जुलाई से 15 जुलाई के मध्य  Updated Soon
 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI