12वीं की परीक्षा को लेकर देश के सभी राज्य फिलहाल शिक्षा मंत्रालय (MoE) को भेजे जाने वाले अपने सुझावों का मसौदा तैयार कर रहे हैं. वहीं सूत्रों के अनुसार अधिकांश राज्यों ने 19 "प्रमुख विषयों" के लिए एक शॉर्ट परीक्षा आयोजित करने का ऑप्शन चुना है. वहीं कुछ ने परीक्षा से पहले छात्रों और शिक्षकों के वैक्सीनेशन पर जोर दिया है. इन सबके बीच, 300 से अधिक छात्रों ने परीक्षा के फीजिकल संचालन को रद्द करने के लिए भारत के चीफ जस्टिस को एक पत्र लिखा है.


सीबीएसई ने 12वीं की परीक्षा को लेकर दो विकल्प पेश किए थे
गौरतलब है कि रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद, MoE ने राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों को सीबीएसई द्वारा बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के लिए रखे गए दो प्रस्तावों पर मंगलवार तक विस्तृत सुझाव देने को कहा था. बता दें कि CBSE ने दो विकल्प प्रस्तावित किए हैं – नॉटिफाइड सेंटर्स  पर 19 प्रमुख विषयों के लिए रेग्यूलर परीक्षा आयोजित करना या संबंधित स्कूलों में छोटी अवधि की ऑब्जेक्टिव टाइप की परीक्षा आयोजित करना.


300 छात्रों ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को लिखा पत्र
वहीं ट्विटर पर हैशटैग "कैंसलबोर्ड परीक्षा" का ट्रेंड जारी है. इधर 300 से अधिक छात्रों ने भारत के मुख्य न्यायाधीश, एनवी रमना को परीक्षा के फिजिकल संचालन के प्रस्ताव को रद्द करने और पिछले साल की तरह एक वैकल्पिक मूल्यांकन योजना प्रदान करने के लिए एक पत्र लिखा है. हालांकि MoE के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि “अब तक मिले फीडबैक के आधार पर आम सहमति यह है कि परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए. जैसा कि शिक्षा मंत्री ने कहा है, एक जून तक 12वीं की परीक्षा को लेकर अंतिम फैसले की घोषणा की जाएगी.


इन राज्यों ने दूसरे विकल्प को चुना
बता दें कि दिल्ली सरकार ने "टीकाकरण या रद्दीकरण" के अपने रुख को दोहराया है, राज्य विकल्प बी के पक्ष में है. वहीं  महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री ने कहा है कि राज्य अभी भी "नॉन एग्जामिनेशन रूट" के पक्ष में है.पंजाब सरकार ने भी दूसरा ऑप्शन चुना है, हालांकि ये भी दोहराया है कि छात्रों को परीक्षा से पहले टीकाकरण की आवश्यकता है. वहीं हिमाचल प्रदेश, केरल, बिहार, कर्नाटक भी उन राज्यों में शामिल हैं, जिन्होंने दूसरे विकल्प की वकालत की है.
 इन सबके बीच छात्रों और अभिभावकों का एक बड़ा वर्ग परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहा है.


ये भी पढ़ें


TS EAMCET 2021: टीएस EAMCET 2021 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट आज, फौरन करें अप्लाई


Karnataka Police Constable Recruitment 2021: कर्नाटक पुलिस में 4000 कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, पढ़े डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI