नई दिल्ली: सीबीएसई 12वीं क्लास की इकोनॉमिक्स की परीक्षा बुधवार यानी आज फिर आयोजित करेगा. तकरीबन एक महीने पहले प्रश्न पत्र लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई थी. इसको लेकर देशभर में छात्रों और अभिभावकों ने गुस्सा जाहिर किया था और देशभर में छात्रों में भ्रम की स्थिति पैदा हुई थी.


बीते 28 मार्च को प्रश्न पत्र लीक होने की खबरें आने के बाद सीबीएसई ने 25 अप्रैल को दोबारा परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की थी.  दसवीं कक्षा की गणित का प्रश्नपत्र भी लीक होने की खबरें आई थीं, लेकिन बोर्ड ने उसकी फिर से परीक्षा नहीं कराने का फैसला किया.


बोर्ड के अधिकारियों ने आज बताया कि उम्मीदवार पुराने प्रवेश पत्र का इस्तेमाल करके उसी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में बैठेंगे, जहां वे पिछली बार बैठे थे. इसके अलावा सीबीएसई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी कल होने वाली परीक्षा के बारे में ट्वीट किया गया है.






अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबारा आयोजित करने के संबंध में बोर्ड ने कहा था, ‘‘12वीं कक्षा की परीक्षा उच्च शिक्षा और विभिन्न पेशेवर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रवेश द्वार है, जिनमें सीमित संख्या में सीटें होती हैं. इसलिए इकोनॉमिक्स के प्रश्नपत्र के कथित तौर पर लीक होने का चंद लाभार्थियों को अनुचित लाभ देना छात्रों के व्यापक हित में नहीं होगा.’’


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI