देश भर में कोरोना वायरस की घातक लहर को देखते हुए  सीबीएसई की 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द किए जाने की तरह ही स्टूडेंट्स और अभिभावक 12वीं की परीक्षा को भी रद्द किए जाने की मांग कर रहे है. फिलहाल 12वीं की परीक्षा को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. उम्मीद है कि 1 जून को स्थिति की समीक्षा के बाद कोई निर्णय लिया जा सकता है. इन सबके बीच सीबीएसई से संबद्ध स्कूल कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन प्रैक्टिस टेस्ट  का एक और सेट आयोजित करने की योजना बना रहे हैं.


स्कूलों ने बनाई ऑनलाइन प्रैक्टिस टेस्ट आयोजित करने की योजना


गौरतलब है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' की अध्यक्षता में विभिन्न राज्यों के शिक्षा सचिवों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में कई मुद्दों के साथ  12वीं की परीक्षा को लेकर भी चर्चा हुई थी लेकिन सीबीएसई की 12वीं बोर्ड के एग्जाम को लेकर  कोई फैसला नहीं लिया गया था. जिसके बाद सीबीएसई से संबंद्ध स्कूलों द्वारा ऑनलाइन प्रैक्टिस टेस्ट की योजना बनाई जा रही है.


स्टूडेंट्स के डाउट क्लियर करने के लिए आयोजित होगा टेस्ट


हालांकि स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं, लेकिन बारहवीं कक्षा के स्टूडेंट्स के डाउट क्लियर करने के लिए विशेष कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. छुट्टी के बाद  जब ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी तो एक टेस्ट आयोजित किया जाएगा. कई स्कूलों का कहना है कि अगर बोर्ड ने परीक्षा रद्द कर दी, तो यह लास्ट टेस्ट उम्मीदवारों के स्कोर पर बेहतर क्लियरिटी लाने में मदद करेगा, जिसे बोर्ड द्वारा अधिकारियों को तैयार करने के लिए कहा जाएगा.


ये भी पढ़ें


CSEET Result 2021: आज घोषित होगा CS एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस एग्जाम 2021 का परिणाम, इस लिंक पर करें रिजल्ट चेक


Assam: असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल ने 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए जारी की eBooks, जानें कैसे करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI