CBSE 10th 12th Board Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अगले सत्र से 10वीं और 12वीं की परीक्षा एक बार ही आयोजित करेगा. साथ ही बोर्ड ने 9वीं - 10वीं और 11वीं - 12वीं की परीक्षा प्रणाली में भी बदलाव किया है. एनईपी के तहत परीक्षा प्रणाली में बदलाव किया गया है. एनईपी सत्र 2022-23 से लागू होगी. वहीं, कोरोना के चलते 2021-22 सत्र में बोर्ड द्वारा परीक्षा दो बार आयोजित की गई थी.


सीबीएसई द्वारा बताया गया है कि 10वीं और 12वीं के इंटरनल एग्जामिनेशन सिस्टम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जिस तरह स्कूलों में पूर्व में इंटर्नल परीक्षा होती थी, उसी प्रकार आगे भी होगी. बोर्ड ने छात्रों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी हैं. बोर्ड ने ये भी कहा है कि कोविड के चलते परीक्षा पैटर्न में बदलाव करना पड़ा था.


सीबीएसई द्वारा किए बदलाव के मुताबिक अब 10 वीं में छात्रों 40 फीसदी सवालों के जवाब अपनी समझ के आधार पर देने होंगे. इसमें छात्र-छात्राओं से घटना पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके साथ ही 20 फीसदी प्रश्न बहुविकल्पीय और 40 फीसदी प्रश्न शॉर्ट आंसर टाइप के होंगे. वहीं, 12वीं क्लास के पैटर्न में भी बोर्ड ने बदलाव किए हैं. जिसके मुताबिक छात्रों से परीक्षा में 50 फीसदी प्रश्न शार्ट एन्ड लॉन्ग आंसर टाइप के रूप में पूछे जाएंगे और वहीं 30 फीसदी सवाल केस स्टडी आधारित होंगे. जबकि 20 फीसदी सवाल बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे. बोर्ड का मानना है कि इस पैटर्न के आ जाने से छात्रों को रटने की बजाय समझकर पढ़ाई करनी होगी.


​​IIT JEE Exam: अब ग्लोबल होगी आईआईटी-जेईई परीक्षा, जानें कितने देशों के छात्र ले सकते हैं भाग


​​Bank Jobs 2022: इस बैंक में निकली 190 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI