इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने CA मई परीक्षा 2021 के लिए एग्जाम डेट जारी कर दी है. पुराने और नए पाठ्यक्रमों के लिए इंटरमीडिएट, फाइनल और PQC की परीक्षा 5 जुलाई, 2021 से शुरू होगी. मई सेशन के लिए सीए परीक्षा देने वाले उम्मीदवार ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.orgपर आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं. डिटेल्ड प्रोग्राम जल्द ही सभी उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगा. आधिकारिक नोटिस में दी गई जानकारीआधिकारिक नोटिस में लिखा गया है कि, "27 अप्रैल 2021 की घोषणा के क्रम में, जनरल इंफोर्मेशन के लिए ऐलान किया जाता है कि चार्टर्ड एकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट (IPC) {अंडर ओल्ड स्कीम}, इंटरमीडिएट {अंडर न्यू स्कीम}, फाइनल {पुराने और नए स्कीम के तहत } और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स, यानी इंश्योरेंस एंड रिस्क मैनेजमेंट (IRM) टेक्निकल एग्जामिनेशन और इंटरनल टैक्सेशन- असेसमेंट टेस्ट (INTT-AT) मई 2021 की परीक्षाएं अब सोमवार, 5 जुलाई 2021 से ग्लोबल लेवल पर शुरू होंगी. उक्त परीक्षाओं के लिए विस्तृत कार्यक्रम/अधिसूचना शीघ्र ही घोषित की जाएगी.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI