कुछ स्टूडेंट्स विदेशी यूनिवर्सिटी में हायर स्टडी के लिए जाना चाहते हैं. लेकिन कोरोना महामारी की वजह से  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 12 की परीक्षाएं स्थगित हैं और अभी तक एग्जाम को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. ऐसे में वे स्टूडेंट्स जो फॉरेन की यूनिवर्सिटी में पहले ही अप्लाई कर चुके हैं और एडमिशन भी ले चुके हैं वे थोड़ा टेंशन में है. लेकिन फॉरेन जाकर पढ़ाई करने की योजना बना रहे स्टूडेंट्स तनाव को अपने ऊपर हावी न होने दें. 12वीं की परीक्षा को लेकर जल्द ही फैसला आने की उम्मीद है.


ऐसे में इस समय का फायदा उठाएं.  हायर स्टडी के लिए Abrod जाना चाह रहे स्टूडेंट्स इस दौरान विदेशी यूनिवर्सिटी के बारे में काफी कुछ जानकारी हासिल कर सकते हैं. चलिए हम आपको देते हैं कुछ टिप्स जो फॉरेन यूनिवर्सिटी में एडमिशन के दौरान आपके काफी काम आएंगी.


विभिन्न यूनिवर्सिटी और कोर्सेस के लिए रिसर्च करें


अपने सपनों की यूनिवर्सिटी में एडमिशन और वहां अपने समय का अधिकतम लाभ उठाने की संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए, आपको इंस्टीट्यूट के विजन के साथ-साथ ऑफर किए जाने वाले कोर्सेस के बारे में जानना बेहद जरूरी है. HKUST की तरह ज्यादातर इंस्टीट्यूट की वेबसाइटों में ऐसी जानकारी के साथ-साथ ई-ब्रोशर और वीडियो होते हैं जो प्रोस्पेक्टिव स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी के कल्चर,एक्सट्रा करिकुलम एक्टिविटिज और टीचिंग व लर्निंग के स्टाइल की समझ देते हैं.


इसके साथ ही आप फॉरेन की जिस भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं वहां के एडमिशन कंसल्टेंट से भी बात कर सकते हैं और बेहत तरीके से समझ सकते हैं कि वहां स्टडी करना कैसे होगा.


छात्रों या पूर्व छात्रों से कनेक्ट कर सकते हैं


अपने वर्तमान छात्रों और पूर्व छात्रों से ज्यादा यूनिवर्सिटी के बारे में ज्यादा अच्छी सलाह कोई नहीं दे सकता है. इन स्टूडेंट्स से कनेक्ट करें. ऐसा करने से आपको उनसे यूनिवर्सिटी से संबंधित कई जानकारी मिलेंगी. आप कई विश्वविद्यालयों की वेबसाइटों या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से इन छात्रों से संपर्क कर सकते हैं और अपने सवालों के जवाब भी पा सकते हैं.


वीज़ा, वित्तीय सहायता और आवास के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस के बारे में जानें


सीबीएसई के स्थगित होने से, आपके पास विदेशी विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए तैयारी करने के लिए कम समय होगा, इसलिए अब आप जो कर सकते हैं, वह है आवश्यकताओं की जांच करना. आप वीजा, वित्तीय सहायता और आवास के लिए आवेदन करने के लिए डॉक्यूमेंट्स तैयार करा सकते हैं क्योंकि इस प्रोसेस में काफी समय लगता है.


आप वीजा से संबंधित मामलों के लिए विभिन्न देशों या क्षेत्रों के इमिग्रेशन विभागों की वेबसाइटों पर जा सकते हैं. अधिकांश विश्वविद्यालयों के एममिशन ऑफिसर भी इस मामले में आपकी मदद करेंगे. वहीं अधिकांश संस्थानों की वेबसाइटें आपको आवास और छात्रवृत्ति के अवसरों की जानकारी भी प्रदान करेंगी.


नई लैग्वेज और स्किल सीखें


अब आपके पास अधिक समय होने के कारण, आप घर पर रहकर कोई नया स्किल या लैंग्वेज भी सीख सकते हैं. ऐसे कई विश्वविद्यालय हैं जो मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स (एमओओसी) प्लेटफॉर्म जैसे कौरसेरा और एडएक्स के माध्यम से मुफ्त ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध कराते हैं. आप इनमें से कुछ कोर्सेस के लिए सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, HKUST  फिनटेक, जावा प्रोग्रामिंग और बिजनेस इंग्लिश पर MOOCs प्रदान करता है. कई अन्य शिक्षण संस्थान भी हैं जो भाषाओं के लिए ऑनलाइन पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं.  रेलिवेंट स्किल होने और स्थानीय भाषा का थोड़ा ज्ञान होने से आपको एक विदेशी विश्वविद्यालय में अध्ययन और विदेश में जीवन के अनुकूल होने में मदद मिल सकती है.


ये भी पढ़ें


12th Board Exam 2021: 12वीं की परीक्षा को लेकर मानसिक दवाब झेल रहे छात्र और अभिभावक क्या करें और क्या नहीं, जानें यहां


NATA 2021 सेकेंड टेस्ट की तारीख घोषित, 11 जुलाई को होगी परीक्षा 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI