BSEB Matric Sent Up Exam Date 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने मैट्रिक सेंटअप परीक्षा 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड के जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक मैट्रिक सेंटअप 2021 की प्रायोगिक परीक्षाएं 17 और 18 नवंबर 2020 को आयोजित की जाएगी जबकि मैट्रिक सेंटअप परीक्षा 10 नवंबर 2020 से लेकर 13 नवंबर 2020 तक आयोजित की जाएगी.


बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिकमीडीएट 2021 की सेंटअप परीक्षा 2021 का शेड्यूल पहले ही जारी कर चुका है. जिसके मुताबिक मैट्रिकमीडीएट 2021 की सेंटअप परीक्षा का आयोजन 14 अक्टूबर 2020 से लेकर 05 नवंबर 2020 तक किया जाएगा.




यहीं यह भी बता दें कि बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2021 की सेंटअप परीक्षा 2021 की ही तरह से मैट्रिक सेंटअप परीक्षा 2021 के लिए भी खुद ही पेपर तैयार करके 8 से 9 नवंबर के बीच स्कूलों को उपलब्ध कराएगा.


दो पालियों में आयोजित की जाएगी मैट्रिक सेंटअप परीक्षा 2021: बिहार बोर्ड मैट्रिक सेंटअप 2021 की यह परीक्षा हर दिन दो पालियों में आयोजित कराएगा. जिसमें-




  • 10 नवंबर 2020 को पहली पाली में विज्ञान की परीक्षा जबकि दूसरी पाली में गणित विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

  • 11 नवंबर 2020 की पहली पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा जबकि दूसरी पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

  • 12 नवंबर 2020 को पहली पाली में मातृभाषा जबकि दूसरी पाली में द्वीतीय भारतीय भाषा की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

  • 13 नवंबर 2020 को पहली पाली में ऐच्छिक विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी.


नोट- मैट्रिक सेंटअप परीक्षा 2021 का रिजल्ट 25 नवंबर 2020 तक सभी जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा बिहार बोर्ड को उपलब्ध कराना होगा.   




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI