Bihar Board Exam Date Sheet 2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 10वीं और 12वीं की डेट शीट जारी कर दी है. इस डेट शीट को आज यानी 20 नवंबर, 2021 को जारी किया गया है. अगर आप भी बिहार बोर्ड (Bihar Board) की होने वाली साल 2022 की मैट्रिक, इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो बिहार बोर्ड की ऑफिशियल बेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक डेट शीट (Bihar Board Date Sheet) चेक कर सकते हैं. बता दें कि 10 वीं की परीक्षा 17 फरवरी 2022 (Bihar Board 10th Exam Date) से शुरू होगी. वहीं 12 वीं की परीक्षा 1 फरवरी 2022 से (Bihar Board 12th Exam Date) शुरू होगी.
बिहार बोर्ड परीक्षा को दो पाली में आयोजित किया जाएगा. गौरतलब है कि पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दिन 12.45 बजे तक चलेगी और दूसरी परीक्षा दिन 1.45 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगी. इसके साथ ही परीक्षा में सभी छात्रों को 15 मिनट का कूल ऑफ टाइम भी दिया जाएगा. इस 15 मिनट में छात्र नाम, रोल नंबर और सवाल पढ़ सकते हैं. जारी डेट शीट के अनुसार 12 वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं (Practical Exam) 10 जनवरी से लेकर 20 जनवरी के बीच आयोजित कराई जाएगी. बोर्ड ने छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहने की सलाह दी है.
10 वीं की परीक्षा 17 फरवरी को शुरू हो रही हैं. इस दिन मैथ्स की परीक्षा है. इसके 18 को साइंस, 19 को सामाजिक विज्ञान, 20 को अंग्रेजी, 22 को मातृभाषा और 23 फरवरी को द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा होगी. वहीं 12वीं की परीक्षा की बात करें तो पहली शिफ्ट में 1 फरवरी को मैथ्स, 2 फरवरी को फिजिक्स, 3 फरवरी को केमिस्ट्री, 4 फरवरी को अंग्रेजी, 7 फरवरी को बायोलॉजी और 8 फरवरी को हिंदी की परीक्षा होगी.
कोरोना गाइडलाइन्स (Corona Guidelines) को किया जाएगा फॉलोबता दें कि बिहार बोर्ड द्वारा साल 2022 की बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू हो चुकी है. हर जिले में परीक्षा केंद्र बनाया जा रहा है. इसके साथ ही ऑनलाइन छात्रों की लिस्ट जिलों को भेजी जा रही है. इस साल राजधानी पटना (Patna) में इस साल 72 हजार 930 छात्र 10वीं बोर्ड की परीक्षा देंगे. वहीं 12 वीं में 78 हजार छात्र शामिल होंगे. बोर्ड हर परीक्षा केंद्र में कोरोना गाइडलाइन्स को भी फॉलो करेगा.
ये भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI