BPSC Bihar Teacher Bharti 3.0 Exam Dates Announced: बिहार में बंपर पदों पर टीचर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. पहले दो चरण के अंतर्गत भर्ती हो चुकी हैं और अब तीसरा चरण चल रहा है. इसके लिए लाखों की संख्या में कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है. इस रिक्रूटमेंट एग्जाम के माध्यम से 87000 से ज्यादा पद भरे जाएंगे. इस भर्ती के लिए परीक्षा तारीखें कमीशन ने रिलीज कर दी हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस बार आवेदन किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि परीक्षाएं कब से होंगी.


नोट करें एग्जाम डेट्स


शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक बीपीएससी टीचर भर्ती 2024 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 15 और 16 मार्च 2024 के दिन किया जाएगा. एग्जाम टाइमिंग की बात करें तो 15 मार्च को परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी. पहली शिफ्ट होगी सुबह 9.30 बजे से 12 बजे की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर में 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक की.


इसी तरह अगले दिन यानी 16 मार्च 2024 के दिन एग्जाम केवल एक ही शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. इस दिन परीक्षा की टाइमिंग होगी दोपहर में 12 बजे से 2.30 बजे तक की. समय का खास ध्यान रखें और टाइम से सेंटर पहुंच जाएं. टाइम निकलने के बाद आपको एंट्री नहीं मिलेगी.


इसके बाद एक चरण और होगा


बीपीएससी टीचर भर्ती के तीसरे चरण के बाद अंतिम और चौथा चरण भी आयोजित किया जाएगा. इसके अंतर्गत एक लाख से ज्यादा पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. वे कैंडिडेट्स जो किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे अब आवेदन कर सकेंगे. इस बारे में कोई भी अपडेट जानने के लिए समय-समय पर ऑफिशयिल वेबसाइट विजिट करते रहें. ऐसा करने के लिए बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – bpsc.bih.nic.in. यहां से आवेदन भी कर सकते हैं और आगे के अपडेट भी पा सकते हैं.


नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: क्या 20 और 21 जून को होगी यूपी कॉन्सटेबल परीक्षा, जानें सच्चाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI