BPSC Project Manager PM Prelims Exam 2021: बिहार लोक सेवा आयोग {Bihar Public Service Commission BPSC} ने बीपीएससी प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीलिम्स भर्ती परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से टाल दिया है. यह परीक्षा अब 11 अप्रैल 2021 को आयोजित की जायेगी. इससे पहले यह 5 अप्रैल 2021 को आयोजित की जानी थी. बिहार प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के स्थगन संबंधी नोटिस को  बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 17 मार्च को जारी किया गया.


नोटिस में कहा गया है कि 5 अप्रैल, 2021 को आयोजित होने वाली बीपीएससी प्रोजेक्ट मैनेजर की लिखित परीक्षा अब स्थगित कर दी गई है. बिहार लोक सेवा आयोग अब बीपीएससी प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीलिम्स लिखित 11 अप्रैल, 2021 को आयोजित करेगा. यह परीक्षा एक शिफ्ट में आयोजित होगी जो कि दोपहर 12.00 बजे से 2:15 बजे तक आयोजित की जाएगी.




बीपीएससी प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीलिम्स परीक्षा  राज्य के पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और गया मुख्यालयों में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. इसके लिए एडमिट कार्ड समय पर जारी किया जाएगा. यह एडमिट कार्ड आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट उपलब्ध होगा जहां से कैंडिडेट्स डाउनलोड कर सकेंगें.


दो बार स्थगित हो चुकी परीक्षा


इसके पहले बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जानें वाली यह परीक्षा 07 फरवरी 2021 को होनी थी लेकिन आयोग ने परीक्षा को स्थगित करते हुए परीक्षा तिथि को बढ़ाकर 05 अप्रैल 2021 कर दिया. परन्तु इस बार भी यह परीक्षा आयोजित नहीं की सकी. परीक्षा तारीख के ठीक पहले आयोग ने एक बार फिर परीक्षा तारीख को बढाकर 11 अप्रैल, 2021 कर दी.


बतादें कि आयोग ने प्रोजेक्ट मैनेजेर के 69 पदों को भरने के लिए अप्रैल में जारी किया था इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अप्रैल 2020 में शुरू हुई थी, जिसे बाद में 22 मई 2020 तक के लिए बढ़ा दिया गया था.


बीपीएसी प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीलिम्स परीक्षा 2020


बीपीएसी प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीलिम्स परीक्षा 150 अंकों की होगी. परीक्षा का प्रश्नपत्र तीन भागों में विभाजित होगा. पहले भाग में भारतीय अर्थशास्त्र एवं उद्योग से 70 अंक के प्रश्न पूंछे जायेंगे. जबकि दूसरे भाग में समसामयिक घटनाओं से 40 अंक के और तीसरे भाग में मानसिक क्षमता जांच से संबंधित 40 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI