BPSC Exam Dates Out: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शहरी विकास और आवास विभाग के तहत सहायक सार्वजनिक स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन अधिकारी के पद के लिए परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर परीक्षा नोटिस चेक कर सकते हैं. बीपीएससी 12 और 13 नवंबर, 2022 को सहायक सार्वजनिक स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन अधिकारी परीक्षा आयोजित करने वाला है.


बीपीएससी भर्ती अभियान सहायक सार्वजनिक स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन अधिकारी के पद के लिए कुल 286 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है. उम्मीदवारों का चयन लिखित वस्तुनिष्ठ प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. जल्द ही इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे. जिन्हें उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे.


एग्जाम पैटर्न
बीपीएससी की ये लिखित परीक्षा कुल 200 अंक की होगी. जिसमें दो अनिवार्य पेपर होंगे. पेपर I जनरल स्टडीज के सवालों के आधार पर ऑब्जेक्टिव टाइप का पेपर होगा। पेपर II भी ऑब्जेक्टिव टाइप का होगा. परीक्षा में केमिस्ट्री, एनवायरमेंटल साइंस, केमिस्ट्री, सिविल, एनवायरमेंटल साइंस, पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग, बायो टेक्नोलॉजी या एनवायरमेंटल साइंस, बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.


ऐसे देखें नोटिस



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार को होम पेज पर परीक्षा नोटिस से संबंधित लिंक दिखाई देगा.  

  • स्टेप 3: इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार की स्क्रीन पर नोटिस खुल जाएगा.

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार इस नोटिस को डाउनलोड कर लें.


CSIR UGC NET परीक्षा के रिजल्ट जारी-
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल हुए थे, वह एनटीए सीएसआईआर की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर नतीजे देख सकते हैं.


यह भी पढ़ें-


​​CAT 2022 Admit Card: कैट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI