Bihar Public Service Commission Assistant Engineer recruitment exam postponed: बिहार लोक सेवा आयोग {Bihar Public Service Commission-BPSC} ने सहायक अभियंता भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दी है. बीपीएससी द्वारा आयोजित होने वाली यह सहायक अभियंता भर्ती परीक्षा 3 अप्रैल 2021 से शुरू होने वाली थी. बीपीएससी ने इस भर्ती परीक्षा को स्थगित करने संबंधी नोटिस खुद की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है.
नोटिस के मुताबिक़, नोटिफिकेशन नंबर 03/2020 सहायक अभियंता {सिविल}, 07/2020 सहायक अभियंता {सिविल}, 08/2020 सहायक अभियंता {यांत्रिक}, 09/2020 सहायक अभियंता {विद्युत} भर्ती परीक्षा, आयोग द्वारा जारी कैलेंडर में अप्रैल माह संभावित थी, जिसे अपरिहार्य कारणों से उक्त परीक्षाएं स्थगित की जाती है. नोटिस के अनुसार, बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2020 के लिए संशोधित शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा.
बीपीएससी द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के विज्ञापन सं. 03/2020, 07/2020 के असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षाएं 3, 4, 10 और 11 अप्रैल 2021 को होने को प्रस्तावित थीं. वही वि.सं. 08/2020 के असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा 17 और 18 अप्रैल को होने को प्रस्तावित थी. इसी प्रकार वि.सं.- 09/2020 की परीक्षा 24 और 25 अप्रैल को होने को प्रस्तावित थी. अब ये सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI