बिहार में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ा मौका आया है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 71वीं एकीकृत मुख्य (लिखित) परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार 3 दिसंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2025 तय की गई है. सभी उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा विज्ञापन और आवेदन प्रक्रिया देख सकते हैं.

Continues below advertisement

1298 पदों पर भर्ती, पदों की संख्या बढ़ी

इस बार बीपीएससी की ओर से कुल 1298 पदों पर भर्ती निकाली गई है. शुरू में रिक्तियां 1250 थीं, लेकिन बाद में संशोधन करते हुए 34 नए पद जोड़े गए, जिससे कुल पद बढ़कर 1298 हो गए. यह बदलाव उन उम्मीदवारों के लिए राहत की खबर है जो अधिक अवसरों की उम्मीद कर रहे थे.

Continues below advertisement

इतने अभ्यर्थियों ने दी प्रारंभिक परीक्षा

बीपीएससी की 71वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए इस बार भी बड़ी संख्या में आवेदनों की बाढ़ आ गई. कुल 4,71,012 उम्मीदवारों ने आवेदन किया, जिनमें से 3,16,762 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. यह परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की गई थी और इसके लिए बिहार के 37 जिलों में 912 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इतनी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों की मौजूदगी से यह साबित होता है कि बीपीएससी आज भी युवाओं की पहली पसंद है.

14,261 अभ्यर्थी हुए सफल

प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है, जिसमें कुल 14,261 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. 13,368 उम्मीदवार सामान्य प्रशासनिक सेवाओं के लिए सफल हुए हैं. वहीं 893 उम्मीदवार ने वित्तीय प्रशासनिक अधिकारी पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा पास की है.

मुख्य परीक्षा का पैटर्न

  • सामान्य हिंदी
  • जनरल स्टडीज – पेपर 1
  • जनरल स्टडीज – पेपर 2
  • निबंध
  • वैकल्पिक विषय (उम्मीदवार द्वारा चुना गया विषय)

कैसे करें आवेदन

स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.स्टेप 2: अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं, तो “New User Registration” पर क्लिक करें.स्टेप 3: अपना नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल जैसी व्यक्तिगत जानकारी भरें.स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर आपके पास यूजर आईडी और पासवर्ड आएगा.स्टेप 5: इनसे लॉगिन करें और फॉर्म में अपनी सभी जरूरी जानकारी दर्ज करें.स्टेप 6: मांगे गए दस्तावेज सही फॉर्मेट में अपलोड करें.स्टेप 7: अंत में फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए एक कॉपी सेव रखें.

यह भी पढ़ें - बिहार विधानसभा अध्यक्ष बने प्रेम कुमार, जानें कहां से और कितनी की है पढ़ाई-लिखाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI