BPSC 67th Prelims Exam 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा की नई तारीखें जारी कर दी गई हैं. जिसका शेड्यूल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. बीपीएससी द्वारा अब इस एग्जाम का आयोजन 21 सितंबर 2022 को जारी किया जाएगा.


नोटिस के मुताबिक इस एग्जाम का आयोजन 21 सितंबर से दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक किया जाना है. उम्मीदवारों को 11 बजे तक केंद्र पर एंट्री मिल सकेगी. जबकि देरी एग्जाम सेंटर पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को एग्जाम हाल के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी. इस परीक्षा के लिए बीपीएससी द्वारा एडमिट कार्ड 14 सितंबर 2022 को जारी कर दिया जाएगा. जिसे उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से आधिकारिक साइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. उम्मीदवार ध्यान रखें की कि उन्हें एडमिट कार्ड डाक के जरिए नहीं भेजा जाएगा.


उम्मीदवारों को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा. एग्जाम देने पहुंचे उम्मीदवार एग्जाम सेंटर पर एक आधिकारिक पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड भी लेकर जरूर जाएं. आपको बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 20 और 22 सितंबर 2022 को दो पालियों में किया जाना था, लेकिन फिर उम्मीदवारों का विरोध देखते हुए अब इस परीक्षा का आयोजन एक ही दिन और एक ही पाली में किया जाएगा.


BPSC 67th Prelims Exam 2022: ऐसे चेक करें शेड्यूल



  • स्टेप 1: शेड्यूल चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर दिए गए सम्बंधित नोटिस के लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदावर की स्क्रीन पर एग्जाम शेड्यूल आ जाएगा.

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार इस शेड्यूल को चेक करें.

  • स्टेप 5: अंत में उम्मीदवार शेड्यूल का प्रिंट आउट निकाल लें.


​Prasar Bharati Recruitment 2022: प्रसार भारती में निकली न्यूज़ एडिटर और वेब एडिटर के पद पर वैकेंसी, इस दिन से पहले करें आवेदन


​Bank Jobs 2022: इस बैंक में निकली सीनियर सेल्स मैनेजर के पद पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI