BPSC 67th Exam Admit Card 2022: बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षा के एडमिट कार्ड 8 सितंबर को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जा सकते हैं. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी इस ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर उसे डाउनलोड कर सकेंगे. आयोग की ओर जारी पहले ही नोटिफिकेशन के अनुसार इस बार परीक्षा का आयोजन एक दिन और एक ही शिफ्ट में 21 सितंबर को किया जाएगा. बीपीएससी की 67वीं प्रिलिम्स परीक्षा के लिए करीब 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आयोग के द्वारा कुल 802 पदों को भरा जाएगा. 

परीक्षा से करीब 10 से 14 दिन पहले आयोग एडमिट कार्ड जारी कर देगा. 

जानें क्यों परीक्षा हुआ कैंसिल 

बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा को पहले पेपर लीक होने के कारण कैंसिल करना पड़ा था. पहले एग्जाम 8 मई को आयोजित होना था.

जानें वैकेंसी डिटेल्स 

बीपीएससी 67वीं परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स को बिहार स्टेट गवर्नमेंट के विभिन्न विभागों में नियुक्ति दी जाएगी. कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरणों की परीक्षा पार करने के बाद होगा. पहले प्री एग्जाम होगा, फिर मेन्स और अंत में साक्षात्कार. सभी चरण पार करने वाले कैंडिडेट्स का चयन ही फाइनल माना जाएगा.

इस प्रकार डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
  • अब उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए  67th Combined Competitive Examination के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद उम्मीदवार अपना रोल नंबर व अन्य डिटेल्स दर्ज कर सबमिट करें.
  • अब उम्मीदवार का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • उम्मीदवार एडमिट कार्ड को चेक करें और डाउनलोड करें.
  • अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.

यह भी पढ़ें:

Bihar BCECEB Recruitment 2022: बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट में निकले बंपर पदों पर आवेदन करने के बचे हैं इतने दिन, जल्दी करें मौका छूट न जाए

Dayal Singh College Recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के दयाल सिंह कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली वैकेंसी, भरे जाएंगे इतने पद


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI