Dehradun News: देहरादून (Dehradun) में स्मार्ट सिटी (Smart City) के कामों पर पहले भी कई दफा सवाल उठते रहे हैं, लेकिन हालात जस के तस हैं. अधिकारियों को स्मार्ट सिटी के कामों से जनता कितना ही परेशान क्यों न रहे, कोई फर्क नहीं पड़ता. उधर स्मार्ट सिटी के कामों से नाराज, भाजपा (BJP) के विधायक खजान दास (Khajan Das), खुद अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठने अल्टीमेटम दे चुके हैं.
  

 

देहरादून में स्मार्ट सिटी का धीमा काम
राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी के कामों की धीमी रफ्तार को लेकर बीजेपी के ही राजपुर से विधायक खजान दास नाराज हो चुके हैं. बीजेपी विधायक खजान दास ने कहा कि उनके द्वारा कई बार पत्राचार करने, अधिकारियों से बात करने और सरकार को अवगत कराने के बाद भी स्मार्ट सिटी के कार्यों में तेजी नहीं आ रही है, जिसकी वजह से शहर के लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में उनके पास अब धरने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है.

 

बीजेपी विधायक खजान दास नाराज

बीजेपी विधायक ने 15 दिन का समय देते हुए कहा, कि अगर इस दौरान शहर में स्मार्ट सिटी के कार्य पूरे नही होते हैं और जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो फिर वो घंटाघर पर अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठेंगे. 


 

बरसात के बाद शुरू होगा पैचवर्क काम

राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी के कामों की धीमी रफ्तार पर भले ही सरकार के मंत्री ओर विधायक नाराज हो रहे हों, लेकिन स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को उससे कोई फर्क नही पड़ता. स्मार्ट सिटी की सीईओ ओर देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका ने कहा कि उनके द्वारा सरकार से कुछ और समय मांगा गया है, क्योंकि बरसात के चलते सड़कों पर पेचवर्क का कार्य नहीं किया जा सकता है. यही पैचवर्क का अधूरा कार्य इन दिनों जनता के लिए मुसीबत भी बन रहा है. जैसे ही बरसात खत्म होगी सड़कों पर बने गड्ढों को भरने का काम तेज गति से किया जाएगा.

 

सीईओ स्मार्ट सिटी सोनिका ने कहा कि स्मार्ट सिटी के ज्यादातर काम देहरादून में पूरे हो चुके हैं, सिर्फ सड़कों से जुड़े हुए काम बचे हुए हैं, जिन्हें बरसात के बाद जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें-