Board Result 2021 Live: पंजाब, राजस्थान समेत आज पांच राज्यों में जारी होंगे 10वीं-12वीं बोर्ड कक्षाओं के रिजल्ट, जानें लेटेस्ट अपडेट
Board Result 2021 Live: आज पंजाब, राजस्थान, असम, मेघालय व झारखंड बोर्ड द्वारा 10वीं या 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी किए जाएंगे. छात्र संबंधित राज्य बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम चेक कर सकते हैं
एबीपी न्यूज Last Updated: 30 Jul 2021 10:23 AM
बैकग्राउंड
Board Result 2021 Live: देश के पांच राज्यों में आज 10वीं और 12वीं बोर्ड कक्षाओं के परिणाम जारी किए जा रहे हैं. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई समेत तमाम राज्य...More
Board Result 2021 Live: देश के पांच राज्यों में आज 10वीं और 12वीं बोर्ड कक्षाओं के परिणाम जारी किए जा रहे हैं. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई समेत तमाम राज्य बोर्डों को 31 जुलाई तक 10वीं, 12वीं कक्षाओं के परिणाम जारी करने का आदेश दिया था. जिसके बाद कई राज्य बोर्ड अब तक 10वीं-12वीं के परिणाम जारी कर चुके हैं. वहीं आज पंजाब, राजस्थान, असम, मेघालय व झारखंड बोर्ड द्वारा 10वीं या 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं. वहीं सीबीएसई और कई अन्य राज्य बोर्ड द्वारा कल परिणाम जारी किए जाने की उम्मीद है.5 राज्यों द्वारा रिजल्ट जारी किए जाने का ये है समयगौरतलब है कि राजस्थान बोर्ड द्वारा आज 10वीं का परिणाम शाम चार बजे जारी किया जाएगा. वहीं पंजाब बोर्ड द्वारा दोपहर 2.30 बजे 12वीं परिणाम 2021 घोषित किया जाएगा.असम बोर्ड HSLC कक्षा 10 का रिजल्ट आज 11 बजे कर देगा. मेघालय बोर्ड भी 12वीं के नतीजे आज 11 बजे जारी कर रहा है. वहीं झारखंड बोर्ड भी 12वीं कक्षा का रिजल्ट आज 12 बजे के बाद जारी कर देगा. संबंधित राज्यों द्वारा बोर्ड परिणाम 2021 जारी किए जाने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे. बता दें कि जो छात्र अपने परिणाम से असंतुष्ट होंगे उन्हें राज्य बोर्डों द्वारा एग्जाम के लिए परिस्थिति अनुकूल होने पर परीक्षा में शामिल होने का भी मौका दिया जाएगा. ये भी पढ़ेंMBOSE 12th Result 2021: आज 11 बजे घोषित होगा मेघालय बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम, यहां करें चेकPSSSB Exam 2021: पटवारी, जिलादार समेत कई पदों की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Meghalaya 12th Result 2021: मेघालय बोर्ड की 12वीं कक्षा के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक
मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) ने आज, 30 जुलाई को, तीनों स्ट्रीम्स- साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के लिए कक्षा 12 के परिणाम की घोषणा कर दी है. छात्र अपना 12वीं या HSSLC परिणाम आधिकारिक वेबसाइट megresults.nic.in पर देख सकते हैं. MBOSE HSSLC परिणाम की जांच करने के लिए छात्रों को अपने एडमिट कार्ड पर मेंशन रोल नंबर दर्ज करना होगा.