Special Classes For Board Exam Preparation 2024: बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने में थोड़ा ही वक्त बाकी है. इस समय स्टूडेंट्स की तैयारियां अंतिम पड़ाव पर होंगी और रिवीजन का दौर चल रहा होगा. कुछ स्टूडेंट्स कोर्स खत्म करने के लिए भी जूझ रहे होंगे. ऐसे में कई बार सवाल ये उठता है कि क्या तैयार के लिए स्पेशल क्लास लेनी चाहिए. क्या इससे फायदा मिलेगा या समय बर्बाद होगा. कई स्टूडेंट्स इस समय केवल सेल्फ स्टडी करना चाहते हैं. अगर आपके मन में भी ये सवाल उठता है तो आज इसी का जवाब जानते हैं.


किनके लिए फायदेमंद


स्पेशल क्लासेस किसके लिए फायदेमंद हैं इस बात का जवाब इस पर भी डिपेंड करता है कि ये क्लासेस आपके घर से कितनी दूर हैं. मोटी तौर पर एक्सपर्ट्स का मानना है कि घर से बहुत दूर क्लास होना जहां आने-जाने में बहुत समय वेस्ट हो, उन्हें एवॉएड करना ही ठीक रहता है. यहां जाकर आप जितना कोर्स कवर नहीं करेंगे उससे ज्यादा समय तैयारी और आने-जाने मे दे देंगे. इसलिए अगर ये क्लास आसपास हों तो जरूर ज्वॉइन करें और दूर हों तो रहने दें.


कहां कंफ्यूजन है ये जरूरी है


अगर आप किसी खास विषय के लिए या किसी खास टॉपिक के लिए स्पेशल क्लास जाना चाहते हैं तो बिलकुल जाएं. अगर कोई ऐसा टॉपिक है जो बहुत कोशिश के बाद भी आपको समझ नहीं आ रहा तो उससे संबंधित कंफ्यूजन समय रहते दूर कर लें. खासकर अगर कोई स्पेशल टॉपिक हो तो उसे जरूर क्लास लेकर तैयार करें.


क्या क्लास के पेस से मैच बैठा पा रहे हैं


आप जिस क्लास में जा रहे हैं, वहां जो भी कराया जा रहा है, जैसे रिवीजन या न्यूमेरिकल प्रैक्टिस या कुछ और तो क्या आप उसके तारतम्य बैठा पा रहे हैं, ये जरूरी है. वहां कुछ और पढ़ा रहे हैं और आप कहीं और अटके हैं तो ऐसे में ये क्लासेस आपके पेस, स्पीड के साथ मैच नहीं करेंगी और आपको केवल तनाव देंगी. चुनाव करते वक्त इन बातों का भी ध्यान रखें.


झूठे दावों के फेर में न आएं


कोई ऐसी क्लास जो क्रैश कोर्स कराके या दस दिन की पढ़ाई में इतने नंबर लाने की गारंटी जैसी बात करे तो उसे रहने दें. कोई क्लास आपको पढ़ाई घोटकर नहीं पिला सकती. अगर तैयारी कम हुई है या नहीं हुई है तो उसे सेल्फ स्टडी से पूरा करने की कोशिश करें. बहुत हो तो अपने टीचर्स की मदद ले लें. लेकिन ऐसे दावे करने वाली स्पेशल क्लास से दूर रहें.


अभी भी वक्त है


स्पेशल क्लास का चुनाव इस बात पर डिपेंड करता है कि आप तैयारी के किस पड़ाव पर हैं. अगर अच्छी तैयारी हो गई है केवल रिवीजन करना है या ब्रशअप करना हो तो ऐसी क्लास ज्वॉइन कर लीजिए. यहां आपको दूसरे बच्चों के साथ कांपटीशन करने का मौका मिलेगा. हालांकि जैसे-जैसे परीक्षा की तारीख नजदीक आए आपको केवल सेल्फ स्टडी पर फोकस करना चाहिए. 


यह भी पढ़ें: सीए परीक्षा में जयपुर के मधुर बने टॉपर 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI