Board Exams 2024 Answer Writing Tips: आजकल बोर्ड परीक्षाओं के स्टूडेंट्स के लिए तैयारी का खास समय चल रहा है. विंटर वैकेशन में वे विशेष तौर पर इस तरह पढ़ाई करना चाहते हैं जिससे फाइनल एग्जाम्स में मदद मिले. सैम्पल पेपर सॉल्व करने से लेकर, रिवीजन करने और डाउट क्लियर करने तक इस समय हर तरह की तैयारी चल रही है. इसी का एक भाग है पेपर लिखते समय की जाने वाली गलतियां.


कई बार स्टूडेंट्स जान ही नहीं पाते की कोई गलती न होने पर भी उन्हें अच्छे मार्क्स क्यों नहीं मिले या नंबर कहां कट गए. दरअसल कुछ छोटी लेकिन जरूरी बातें होती हैं जिनका ध्यान न रखने पर ऐसा होता है. आज इनके बारे में बात करते हैं.


ऐसा हो पेपर हल करने का तरीका



  • मुख्य परीक्षा के पहले खूब सारे प्रैक्टिस पेपर लगा लें ताकि आपको बढ़िया से पेपर पैटर्न का अंदाजा हो जाए.

  • टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी है वर्ना पेपर या तो छूटता है या जैसे आंसर आप लिखना चाहते हैं, वै से आंसर नहीं लिख पाते.

  • ये ध्यान रहे की पेपर हल करने से पहले ठीक से पढ़ लें. जो पूछा गया है उसी का जवाब दें वो नहीं जो आपको आता है.

  • सवाल में वर्ड लिमिट दी होती है उसे फॉलो करें. बेकार में बड़े-बड़े आंसर न लिखें जिनसे एग्जामिनर और आपका दोनों का टाइम वेस्ट हो.

  • जवाब को रिच बनाएं और जरूरत के मुताबिक डायग्राम (लेबल्ड), फ्लो चार्ट, टेबल, ग्राफ आदि बनाएं.

  • डायग्राम लेबल्ड हों ये जरूरी है और रंगों की जररूत हो तभी इस्तेमाल करें. बेकार में कॉपी रंगीन न करें.

  • अपनी बात को प्रभावी ढ़ंग से हेड्स और सबहेड्स के साथ कहें. इंपॉर्टेंट प्वॉइंट अंडरलाइन कर दें और कॉपी में ब्लैक और ब्लू दो से ज्यादा कलर के पेन का इस्तेमाल न करें.

  • प्वॉइंट्स बनाएं और अपना आंसर एक्सप्लेन करें.

  • पैराग्राफ बदलें जहां बात को अलग मोड़ दे रहे हों.

  • मैथ्स में स्टेप्स के मार्क्स होते हैं. इन्हें स्किप न करें और पूरा सवाल न भी हल कर पाएं तो जितने स्टेप आते हैं उन्हें जरूर हल कर दें.

  • कॉपी में आंसर साफ और दूर -दूर लिखें. चाहें तो एक सेक्शन खत्म हो जाने के बाद लाइन खींच दें. हालांकि केवल कॉपी भरने के लिए दूर-दूर न लिखें.

  • लाइन खींचने के लिए हमेशा स्केल का यूज करें.

  • आंसर को घुमाकर नहीं जो पूछा गया है उसका सीधा जवाब लिखकर दें.

  • पहले पेपर में जो आता है उससे शुरुआत करें. शुरुआत में ही गलत जवाब आपका इम्प्रेशन बिगाड़ देंगे.

  • पूरे पेपर को पहले ही सेक्शन के हिसाब से टाइम में बांट लें. जैसे ही एक सेक्शन का सम पूरा हो उसे छोड़ दें और दूसरे सेक्शन में आ जाएं. इससे पेपर छूटेगा नहीं. 


यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस में होंगी 60 हजार से ज्यादा पद पर भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI