Board Exam 2023 Preparation Tips: अलग-अलग बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं. अधिकतर बोर्ड ने परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है. ऐसे में छात्र-छात्राओं ने भी तैयारियों को तेज कर दिया है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने वाले हैं जो अंतिम समय में बोर्ड परीक्षा पास करने में आपके लिए मददगार साबित होंगे.
बोर्ड परीक्षा की अंतिम समय में तैयारी करने के लिए सबसे जरूरी है टाइम टेबल, जिसके अनुसार आप अपनी पढ़ाई कर सकते हैं. टाइम टेबल बनाते समय आप हर सब्जेक्ट के रिवीजन के समय जरूर निकालें. हर विषय के लिए कुछ दिन या समय बांटे. इसके अलावा रिवीजन बहुत ही स्मार्ट तरीके से प्लान करें. अपने सिलेबस को कवर करें. बोर्ड परीक्षा में सफलता पाने के लिए पिछले वर्षों के परीक्षा पत्र देखें.
सैंपल पेपर करें सॉल्वपरीक्षा के लिए तैयारी करते वक्त किसी भी विषय को कम न आंके. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्र किसी भी तरह का मानसिक प्रेशर न लें. बच्चों के अभिभावक उनका हौसला बढ़ाएं. इसके अलावा छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे एक ही विषय को ज्यादा देर न पढ़कर सभी विषयों पर बराबर ध्यान दें. पढ़ाई करते समय छात्रों को नोट्स की मदद से तैयारी करनी चाहिए. इससे रिवीजन में मदद मिलती है. इसके अलावा छात्र ज्यादा से ज्यादा सैंपल पेपर सॉल्व करें.
न लें प्रेशरवहीं, अगर बात की जाए बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों के ऊपर आने वाले प्रेशर की तो इसे लेकर मेन्टल हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी के दौरान छात्र ज्यादा तनाव न लें. वह 6 से 8 घंटे की पर्याप्त नींद लें. अपनी लाइफस्टाइल को नियमित रखें. पढ़ाई, खेलकूद, मनोरंजन का एक टाइम टेबल बनाएं. एग्जाम को लेकर छात्र अपनी सोच पॉजिटिव रखें और शांत रहने के लिए योग को अपनाएं.
यह भी पढ़ें-
UPSSSC PET Result 2022: PET परीक्षा के नतीजे घोषित, इन आसान स्टेप्स की मदद से करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI