बिहार में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है इस बार परीक्षा में सबसे खास बात यह है कि सफल उम्मीदवारों को लाइफटाइम वैलिड सर्टिफिकेट मिलेगा यानी अब बार-बार परीक्षा देने की टेंशन खत्म इतना ही नहीं इस सर्टिफिकेट के आधार पर उम्मीदवार सीधे दिसंबर 2025 में होने वाली BPSC TRE-4 भर्ती में शामिल हो पाएंगे. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 8 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 16 सितंबर 2025 तय की गई है उम्मीदवारों को आवेदन के लिए secondary.biharboardonline.com पर विजिट करना होगा. कितनी है एप्लीकेशन फीस? • एक पेपर के लिए:• सामान्य/बीसी/ईडब्ल्यूएस – 960 रुपये• एससी/एसटी/पीएच – 760  रुपये• दोनों पेपर के लिए:• सामान्य/बीसी/ईडब्ल्यूएस – 1440  रुपये• एससी/एसटी/पीएच – 1140  रुपये फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड (डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग) से किया जा सकता है परीक्षा कब होगी?

Continues below advertisement

STET 2025 परीक्षा का आयोजन 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 के बीच कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में किया जाएगा वहीं, परिणाम घोषित होने की संभावित तारीख 1 नवंबर 2025 है. उम्र सीमा और छूट

• सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा: 37 वर्ष• महिला, पिछड़ा वर्ग (BC) और अति पिछड़ा वर्ग (MBC) उम्मीदवारों को 3 साल की अतिरिक्त छूट मिलेगी. क्या होगा परीक्षा पैटर्न?STET 2025 परीक्षा पूरी तरह CBT मोड में होगी.• कुल प्रश्न: 150• 100 प्रश्न: विषय से संबंधित• 50 प्रश्न: शिक्षक कला और अन्य दक्षताओं से जुड़े• परीक्षा की अवधि: 2 घंटे 30 मिनट कौन से होंगे विषय? पेपर-1 (माध्यमिक स्तर)हिन्दी, उर्दू, बांग्ला, मैथिली, संस्कृत, अंग्रेजी, भोजपुरी, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, राजनीति विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, संगीत, नृत्य, ललित कला और विशेष शिक्षा. पेपर-2 (उच्च माध्यमिक स्तर)हिन्दी, उर्दू, बांग्ला, मैथिली, संस्कृत, अंग्रेजी, भोजपुरी, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, अरबी, फारसी, वाणिज्य, कंप्यूटर विज्ञान, कृषि और संगीत.  यह भी पढ़ें : 10 वीं पास कैंडिडेट्स के लिए IB में नौकरी, सिक्योरिटी असिस्टेंट ट्रांसपोर्ट के लिए इस डेट से पहले करें अप्लाई कैसे करें अप्लाई?1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं. 2. होमपेज पर दिए गए लिंक “Bihar STET 2025 Application” या “New Registration” पर क्लिक करें. 3. पंजीकरण के लिए आवश्यक डिटेल भरें और रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड जनरेट करें. 4. लॉगिन करके फॉर्म भरें और मांगे गए दस्तावेज़ स्कैन करके अपलोड करें. 5. डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से आवेदन शुल्क जमा करें. 6. सभी जानकारी ध्यान से जांचें और फॉर्म सबमिट कर दें. 7. सबमिट करने के बाद आवेदन फॉर्म और फीस रसीद का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें.

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी में होमगार्ड को कितनी मिलती है सैलरी, 8वें वेतन आयोग से यह कितनी बढ़ेगी?


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI