कोरोना की दूसरी लहर पूरे देश मे कहर ढा रही है. बिहार में भी कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं हर दिन बढ़ रहे मामलों को देखते हुए बिहार सरकार ने स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया है. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि 15 मई तक सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे.


गौरतलब है कि बिहार में स्कूलों को 5 अप्रैल को फिर से खोला जाना था, लेकिन कोरोनोवायरस के मामलों बढ़ने की वजह से, सरकार ने 3 अप्रैल को स्कूल, कॉलेज बंद करने का समय 11 अप्रैल तक बढ़ा दिया. वहीं इससे पहले, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 12 की (इंटरमीडिएट) कम्पार्टमेंट परीक्षाओं के लिए पंजीकरण की समय सीमा 15 अप्रैल तक बढ़ा दी थी.


10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा स्थगित


वहीं रविवार को बिहार सरकार द्वारा जारी नई कोरोना गाइडलाइन्स के बाद बिहार बोर्ड द्वारा भी जरूरी सूचना जारी की गई है. इसके मुताबिक बिहार मैट्रिक और इंटर कंपार्टमेंट परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है. बता दें कि बिहार बोर्ड की 10वीं  की कंपार्टमेंट परीक्षा 05मई से 8 मई और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 29 अप्रैल से 10 मई 2021 तक होनी थी. बिहार बोर्ड ने कहा  है कि इन परीक्षाओं की नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी.


बिहार  में 10वीं और 12वीं के नतीजे किए जा चुके हैं घोषित


गौरतलब है कि अन्य राज्यों के उल्ट, बिहार में फरवरी-मार्च में कक्षा 10 (मैट्रिक) और कक्षा 12 (इंटरमीडिएट) की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की गई थी. इन परीक्षाओं के परिणाम पहले ही घोषित किए जा चुके हैं. 13 फरवरी को संपन्न हुई बिहार बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा में लगभग 13.50 लाख छात्र उपस्थित हुए थे.


कुल मिलाकर, 77.97 प्रतिशत छात्रों ने 2021 में बिहार बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षा दी थी. कॉमर्स स्ट्रीम में, कुल पास प्रतिशत 91.48 है, जबकि विज्ञान स्ट्रीम में यह 76.28 प्रतिशत था.


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: पहले प्रयास में UPSC की मेंस परीक्षा तक पहुंचे, दूसरी बार प्री में हुए फेल, कड़ी मेहनत से राघव को मिली सफलता


PSSSB Recruitment 2021: LLB कर चुके युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका, 10 मई तक करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI