बिहारः Bihar Police SI Exam 2020 Postponed: बिहार पुलिस सब – ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (बीपीएससी) ने बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2020 लॉकडाउन को देखते हुये स्थागित कर दी है. इस बाबत ऑफिशियल नोटीफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया गया है. वे कैंडिडेट जो यह परीक्षा देने वाले हों , वे वेबसाइट पर जाकर इस संबंध में नोटिस देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये कैंडिडेट्स को बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका एड्रेस है www.bpssc.bih.nic.in. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि पुराने शिड्यूल के हिसाब से बिहार एसआई एग्जाम 26 अप्रैल 2020 को आयोजित होना था, जो अब नहीं होगा. वे उम्मीदवार जिन्होंन प्री परीक्षा पास कर ली हो, वे ही इस परीक्षा में बैठ सकते हैं क्योंकि एसआई पदों के लिये यह मुख्य परीक्षा है.

ऐसे चेक करें नोटिस –

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी www.bpssc.bih.nic.inपर जायें. वहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिसे पर लिखा हो, ‘important notice regarding postponement of combined mains (written) exams scheduled on April 26, 2020’. ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जायेगा, जिस पर नोटिस की पीडीएफ दिखायी देगी. यहां दिये नोटिस को ध्यान से पढ़ लें.

परीक्षा प्रारूप –

बिहार पुलिस की एसआई पद की परीक्षा लिखित होगी. इसमें दो पेपर आयेंगे, पेपर 1 और पेपर 2. पेपर 1, 200 अंकों का होगा, और सभी प्रश्न सामान्य हिंदी में होंगे. परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी. पेपर- II में सामान्य विज्ञान, राजनीति विज्ञान, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित आदि जैसे विभिन्न विषयों के प्रश्न आयेंगे. प्रश्नों की समयावधि और संख्या समान रहती है. निगेटिव मार्किंग भी है, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, 0.2 अंक काटे जाएंगे.

यहां यह बताना भी आवश्यक है कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से बिहार पुलिस में 2446 पुलिस सब इंस्पेक्टर, सार्जेंट, सहायक अधीक्षक जेल पदों को भरा जायेगा.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI