Bihar ITI Result 2021: बिहार इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, बिहार ITI परिणाम 2021 23 सितंबर  2021 यानी आज घोषित कर दिया गया है. बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कंपीटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (BCECEB) ने बिहार ITICAT रैंक कार्ड जारी किया है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.


ये परीक्षा 5 सितंबर  2021 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी. परीक्षा कोविड 19 प्रोटोकॉल के सख्त पालन के साथ आयोजित की गई थी. उम्मीदवार रोल नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करके अपने इंडीविजुअल रैंक कार्ड एक्सेस कर सकते हैं.


बिहार ITI CAT 2021 रैंक कार्ड कैसे डाउनलोड करें



  • बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर उपलब्ध 'डाउनलोड सेक्शन' या 'फ्लैश मैसेज' पर जाएं.

  • आपको एक नई विंडो पर फिर से रीडायरेक्ट किया जाएगा, जहां आपको लॉग इन करने के लिए रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी.

  • 'शो रैंक कार्ड' पर क्लिक करें और इसे पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए रैंक कार्ड का एक प्रिंट लेकर रख लें.


बोर्ड जल्द काउंसलिंग की डिटेल्स जारी करेगा


बिहार ITI CAT 2021 परीक्षा दो पालियों में सुबह 11 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक और दोपहर 3:30 बजे से शाम 5:45 बजे तक आयोजित की गई थी. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, बोर्ड उचित समय पर काउंसलिंग के डिटेल्स की घोषणा करेगा. गौरतलब है कि बिहार के विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण कॉलेजों में आईटीआई पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए बिहार आईटीआई परीक्षा वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है.


ये भी पढ़ें


BPSC CDPO Exam 2021: चाइल्ड डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा 2021 स्थगित, ये है बड़ी वजह


UP JEECUP 2021: तीसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट आज होगी जारी, इन स्टेप्स से करें चेक




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI